DSSSB MTS Recruitment 2026- नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सैलरी व चयन प्रक्रिया

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

आज का हमारे आर्टिकल DSSSB MTS Recruitment 2026 के बारे में है जो आप को आधिकारिक सुचना , फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे, फॉर्म के लिए योग्यता, महिना का वेतन और चयन प्रकिया के बारे में प्रकाशित सुचना से लेकर आपको यहा बताया है।

DSSSB MTS वैकेंसी 2026 के फॉर्म के आवेदन 714 पदों पर 12वी पास कैंडीडेट ऑनलाइन फॉर्म 17 दिसंबर 2025 से ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते है लेकिन ये फॉर्म आपसे 15 जनवरी 2026 तक स्वीकार किये जाएगे। इसके बाद में दिल्ली MTS सरकारी नौकरी में कोई भी अन्य विकल्प नही दिया जाएगा।

 मल्टी टास्किंग स्टाफ फॉर्म को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड स्वीकार करके परीक्षा को पूरा करवाएगी। DSSSB MTS भर्ती की यहा पर पूरी बाते बताई जाएगी तो पूरा पढ़े।

DSSSB MTS Bharti 2026 Notification Latest News

ताजा खबर के अनुसार डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2026 के फॉर्म ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन विभाग ने प्रकाशित किया है। इसमें बारहवी पास पुरुष और महिला भाग लेकर 714 पदों पर भर्ती को पूरा किया जाएगा जो भी योग्य अभ्यर्थी है, वो 17 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक भर सकते है निचे आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक दिया है, देख सकते है।

DSSSB MTS Recruitment 2026- नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सैलरी व चयन प्रक्रिया
DSSSB MTS Recruitment 2026 नोटिफिकेशन

Read More : Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form 2026: राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

SSC GD Constable Recruitment 2026 में 25,487 पदों पर भर्ती, Apply Online 1 Dec से – Full Details

DSSSB MTS Recruitment 2026 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती संगठनDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
पद नामMulti-Tasking Staff (MTS)
विज्ञापन संख्या07/2025
कुल पद714
वेतनमान₹18,000 – ₹56,900 (Pay Level-1, Group-C)
नौकरी स्थानदिल्ली
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन तिथि17 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.in

DSSSB MTS भर्ती 2026 Important Dates

कार्यक्रमतिथि
नोटिफिकेशन जारी11 दिसंबर 2025
आवेदन शुरू17 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 जनवरी 2026
परीक्षा तिथिजल्द सूचित की जाएगी

DSSSB MTS Vacancy Details 2026 (पदों का विवरण)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 714 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
श्रेणीवार पदों का विवरण निम्न प्रकार है:

  • सामान्य वर्ग (GEN): 302 पद
  • ओबीसी (OBC): 212 पद
  • ईडब्ल्यूएस (EWS): 77 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 70 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 53 पद

DSSSB MTS Recruitment 2026 Application Fee

DSSSB MTS भर्ती 2026 में आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
General / OBC / EWS₹100
SC / ST / PwBD / Ex-Servicemen / सभी महिलाएंनिशुल्क
भुगतान माध्यमऑनलाइन

DSSSB MTS Recruitment 2026 Age Limit

में आयु की गणना 15 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी,आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष

DSSSB MTS Form Educational Qualification

  • डीएसएसएसबी एमटीएस फॉर्म भरने वाले अभ्यथियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

DSSSB MTS में Selection Process

DSSSB MTS पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा:

  1. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. मेडिकल परीक्षण

DSSSB MTS Recruitment 2026 Exam Pattern

विषयप्रश्नअंक
General Awareness4040
General Intelligence & Reasoning4040
Arithmetic & Numerical Ability4040
Hindi Language & Comprehension4040
English Language & Comprehension4040
कुल200200

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:

  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी
  • सभी प्रश्न Objective Type होंगे
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
  • 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी
  • भाषा विषयों को छोड़कर पेपर हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होगा

Minimum Passing Marks

एमटीएस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक लाना जरुरी है जो निम्नलिखित है –

  • General / EWS: 40%
  • OBC: 35%
  • SC / ST / PwBD: 30%
  • Ex-Servicemen: अपनी श्रेणी में 5% की छूट

DSSSB MTS Salary 2026

DSSSB MTS पद पर चयनित अभ्यर्थियों को Pay Level-1 (Group-C) के अंतर्गत:

  • ₹18,000 से ₹56,900 प्रतिमाह
  • साथ में DA, HRA और अन्य सरकारी भत्ते

How to Apply DSSSB MTS Recruitment 2026

डीएसएसएसबी एमटीएस रिक्रूटमेंट फॉर्म को भरने के लिए निचे दिए चरण को फॉलो कर सकते है –

  1. सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं
  2. अब “Vacancy / Apply Online” लिंक पर क्लिक करें
  3. होम पेज पर DSSSB MTS Recruitment 2026 का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें
  4. अब एमटीएस रिक्रूटमेंट फॉर्म Apply Online पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
  5. आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें
  6. जरूरी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
  7. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
  8. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
लिंकविवरण
Apply Online Start DSSSB MTS Recruitment 2026 form17 दिसंबर 2025
Last Date15 जनवरी 2026
Apply Online Apply Now
Notification PDFDownload Here
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

Leave a Comment