B.Ed 1 Year Course 2025: युवाओं के लिए 1 साल का बीएड कोर्स शुरू! जानें पात्रता, प्रवेश प्रक्रिया और करियर के अवसर

B.Ed 1 Year Course 2025

B.Ed 1 Year Course 2025: नमस्ते दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में B.Ed 1 Year Course के बारे में बात करेगे जिसमे आपको बीएड कोर्स में बदलाव किये गये है जिसमे Ncte के द्वारा नए नियमो के साथ में फिर से 1 वर्षीय का बीएड डिग्री शुरु कर दिया है आप अब 1 साल में बीएड का कोर्स कर सकते हो | और आप को टीजीटी अध्यापक और पीजीटी शिक्षक बनने के लिए bed course करना जरुरी होता है| टीचिंग फील्ड में भविष्य बनाने के लिए और सरकारी नोकरी में बैठने के लिए इछुक स्टूडेंट के लिए एक बड़ी खुख्बरी है |

नए नियमो के अनुसार अब कैंडीडेट को बीएड एक लिए कोई सालो को खराब करने की जरूरत नही है, क्योकि NCTE के नए दिशा निर्देश से हिसाब से टीचर बनने के इछुक कैंडीडेट को लिए 1 साल की बीएड कोर्स को पुनः आरभ किया गया | और ये बीएड कोर्स 10 वर्ष बाद शुरु किया गया है | सरकार द्वारा राष्टीय शिक्षा निति 2020 की दिशा- निर्देश को ध्यान में रखेते हुए 1 year bed ( Bachelor of Education) course 2025 को पुन प्रारभ किया गया है | अब से कोई भी स्टूडेंट टीचर बन्ने लिए बीएड का 1 वर्षीय कोर्से करने पड़ेगा और टीचर भर्ती की तेयारी कर सकते है |

Read More: Latest Teaching Jobs in Government Schools 2025

B.Ed 1 Year Course 2025 Key Highlights

Course NameB.Ed (Bachelor of Education)
Duration of the Course01 Year
Eligibility4-Year Graduation OR Post Graduation
Course Start Year2025
After How Many Years10 Years
CategoryNew B.Ed. Course

B.Ed 1 Year Course 2025 Latest News

जो भी स्टूडेंट अध्यापक बनने के लिए 4 वर्षीय बीएड और बीए कर रहे थे उनके लिए एक बड़ी खुश खबरी लेकर आये है क्यों की सरकार द्वारा बीएड कोर्स 12महीने में पूरा होने वाला जारी किया है | और आप को 1 साल का बीएड कोर्स को पूरा करने के लिए कुश नियमों का पालन करना पड़ेगा | आप को बता दे की राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा 1 वर्षीय बीएड कोर्स को मंजूरी दे दी गई है |

B.Ed 1 Year Course 2025

कुछ नए नियम के साथ में फिर से एक बार पुराना 1 साल का बीएड डिग्री पुन प्रारंभ की गई है राष्टीय शिक्षा निति 2020 की सिफारिशों को लागु करते हुए देश के सभी स्टेट में स्नातक स्तर पर 4 year bed course पहले ही लागु किया जा चुका है |

4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) वर्तमान में भारत के 64 शैक्षणिक संस्थानों में चल रहा है, वहाँ पर स्टूडेंट अपने पसंद की किसी भी सुब्केक्ट से बीएड कर रहे है |

Eligibility Criteria for 1-Year B.Ed Program : बीएड 1 वर्षीय कोर्स के लिए योग्यता संबंधी दिशा-निर्देश

वह सभी उम्मीदवार जो 4 वर्षीय ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं, 1 साल का बीएड कोर्स करने के पात्र होंगे। यदि किसी उम्मीदवार ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है, तो उनके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना अनिवार्य होगा।

अर्थात, 1 वर्ष की बीएड करने के लिए या तो 4 वर्षीय स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है या फिर स्नातकोत्तर (Post Graduation) की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।

एनसीटीई (NCTE) के चेयरमैन प्रोफेसर पंकज अरोड़ा ने जानकारी दी कि गवर्निंग बॉडी द्वारा नए रेगुलेशन 2025 को मंजूरी मिल गई है। ये नए नियम 2014 में लागू रेगुलेशन की जगह लेंगे और शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

बीएड 1 वर्षीय कोर्स 2025 इन हिंदी

अब 4 वर्षीय स्नातक (Graduation) पूरा करने वाले या स्नातकोत्तर (Post Graduation) पूरा करने वाले छात्रों को 1 वर्ष में बीएड कोर्स करने का अवसर दिया गया है। इस नए नियम का उद्देश्य शिक्षक शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाना है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे भविष्य के शिक्षकों को बेहतर शिक्षण तकनीक और व्यावहारिक ज्ञान मिल सके।

How to Apply? Step-by-Step Guide

नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीएड 1 वर्षीय कोर्स 2025 के लिए आसानी से आवेदन करें:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन करें

  • नए उपयोगकर्ता पंजीकरण (New User Registration)” पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और आवश्यक जानकारी भरें।

स्टेप 3: लॉगिन करें

  • प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें।

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें

  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य आवश्यक विवरण सही-सही भरें।

स्टेप 5: दस्तावेज़ अपलोड करें

  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि:
    • फोटो
    • हस्ताक्षर
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें।

स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card, Net Banking) से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 7: आवेदन फॉर्म सबमिट करें

  • सभी जानकारी की जांच करें और फिर Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: प्रिंट आउट लें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण सुझाव:

  • आवेदन प्रक्रिया में किसी भी गलती से बचने के लिए सभी विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
  • अंतिम तिथि से पहले आवेदन सबमिट करना सुनिश्चित करें।

B.Ed 1 Year Course 2025 – FAQ,s

बीएड 1 वर्षीय कोर्स 2025 क्या है?

बीएड 1 वर्षीय कोर्स 2025 एक नया कार्यक्रम है, जिसमें 4 वर्षीय ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार 1 साल में बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

बीएड 1 वर्षीय कोर्स के लिए पात्रता क्या है?

4 वर्षीय स्नातक (Graduation) पूरा करने वाले छात्र।
जिन उम्मीदवारों ने 2 या 3 वर्षीय स्नातक किया है, उनके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन अनिवार्य है।

बीएड 1 ईयर कोर्स कब से शुरू होगा?

यह कोर्स वर्ष 2025 से लागू होगा। एनसीटीई (NCTE) द्वारा इसे मंजूरी दे दी गई है।

बीएड 1 वर्षीय कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार संबंधित विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या बीएड 1 वर्षीय कोर्स सभी राज्यों में लागू होगा?

हां, यह कोर्स पूरे भारत में लागू किया जाएगा। संबंधित विश्वविद्यालय और राज्य सरकार इसकी प्रक्रिया तय करेंगे।

बीएड 1 वर्ष का कोर्स करने के बाद क्या अवसर मिलेंगे?

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक के रूप में नौकरी।
कंपटीटिव एग्जाम्स जैसे TET और CTET में भाग लेने की पात्रता।

I am Ashok Kumar, a BA Student and a Content Writer for the website Jobsarkar.in. I blog and write content for the website Jobsarkar.in and specialize in various areas such as Government Jobs and Government Schemes.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2 thoughts on “B.Ed 1 Year Course 2025: युवाओं के लिए 1 साल का बीएड कोर्स शुरू! जानें पात्रता, प्रवेश प्रक्रिया और करियर के अवसर”

Leave a Comment