DSSSB Jail Warder Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने 2119 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत कुल 2119 पदों पर योग्य पुरुष व महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1676 पद जेल वार्डर (पुरुष) के हैं, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 रखी गई है।

इस भर्ती में जेल वार्डर के अलावा असिस्टेंट, टेक्नीशियन, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, PGT शिक्षक, लेबोरेट्री टेक्नीशियन जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

और भी आर्टिकल पढ़े: SSC MTS Vacancy 2025 Notification Out: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, MTS और हवलदार पदों पर बंपर भर्ती शुरू

RRB Technician Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे टेक्नीशियन के 6180 पदों पर भर्ती, अभी आवेदन करें

IBPS PO Notification 2025: आईबीपीएस पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन 5208 पदों पर जारी

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 – भर्ती का पूरा विवरण

विभाग का नामदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
कुल पद2119
पदों का नामJail Warder, Assistant, Technician, PGT, आदि
विज्ञापन संख्या01/2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कार्यस्थलदिल्ली
अंतिम तिथि7 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.in

DSSSB Jail Warder Notification pdf

DSSSB Jail Warder Bharti 2025 – दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जेल वार्डर, असिस्टेंट, तकनीशियन और PGT शिक्षक सहित 2119 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत 1676 पद जेल वार्डर (पुरुष) के लिए आरक्षित हैं, जिनके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने 2119 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
डीएसएसएसबी ने 2119 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

DSSSB भर्ती 2025 की अतिम तिथि

डीएसएसएसबी भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 8 जुलाई 2025 से आवेदन शुरू हो गए है इस भर्ती की अतिम तिथि 7 अगस्त 2025 रखी गई है अभी परीक्षा तिथि जारी नही की गई है अन्य महत्वपूर्ण दिनाक आप को बताई गई है :

  • नोटिफिकेशन जारी: 4 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 8 जुलाई 2025
  • अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2025
  • परीक्षा तिथि: जल्द घोषित होगी

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 – पदों का वर्गानुसार विवरण

इस भर्ती के पदों की जानकारी कैटेगरी वाइज और पद वाइज निचे सारणी में बताई है :

पद का नामUROBCSCSTEWSकुल
Jail Warder (Male Only)6804522521251671676
Assistant (Medical)513217911120
Technician3018105770
अन्य (PGT, Pharmacist आदि)शेष 253 पद

DSSSB Jail Warder भर्ती 2025 – आवेदन शुल्क

इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुल्क कैटगरी वाइज अलग-अलग है जो की General / OBC / EWS: ₹100/- के है और SC / ST / PH / महिला: ₹0/- फ्री में है आप इसके फॉर्म का भुगतान ऑनलाइन से (Debit/Credit कार्ड, Net Banking) के माध्यम से कर सकते है.

आयु सीमा (07 जुलाई 2025 तक)

इस भर्ती के आवेदन के लिए आयु सीमा Jail Warder / Assistant / Technician के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है वही पर PGT Teacher व Scientific Assistant के लिए 30 वर्ष और Ayurvedic Pharmacist में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल सुचना में देख सकते है.

DSSSB Jail Warder योग्यता विवरण

जेल वार्डर फॉर्म के लिए आपको एजुकेशन योग्यता निचे सारणी में पद वाइज बता दी गई है-

पदयोग्यता
Jail Warder (Male)12वीं पास
Technician / Assistant10वीं/12वीं + संबंधित तकनीकी डिप्लोमा
PGT शिक्षकMaster Degree + B.Ed (50% अंक)
Ayurvedic Pharmacist10वीं + आयुर्वेदिक कंपाउंडर का अनुभव

DSSSB Jail Warder Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इस भर्ती में सिलेक्शन प्रकिरिया निचे बता दी गई है:

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) (केवल जेल वार्डर के लिए)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. मेडिकल परीक्षण (Medical Exam)
  5. अंतिम मेरिट लिस्ट

DSSSB Jail Warder salary

जेल वार्डर पद पर अतिम रूप से चयन होने के बाद में आपको पे लेवल-3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 का मासिक वेतन दिया जायेगा.

DSSSB Jail Warder Exam Pattern 2025

आप को निचे जेल वार्डर एग्जाम पैटर्न दिया गया है विषय वाइज आप निचे सारणी में देख सकते है:

विषयप्रश्नअंक
सामान्य ज्ञान4040
लॉजिकल रीजनिंग4040
गणित4040
हिंदी भाषा4040
अंग्रेजी भाषा4040
कुल200200
  • समय: 2 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 – आवेदन कैसे करें?

  1. DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं।
  3. Advt No. 01/2025 पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन पढ़ें।
  4. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  5. सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  6. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  7. आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण लिंक

लिंकएक्शन
ऑनलाइन आवेदन शुरूयहां क्लिक करें
अंतिम तिथि7 अगस्त 2025
आधिकारिक नोटिफिकेशनडाउनलोड करें
DSSSB वेबसाइटdsssb.delhi.gov.in

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1: DSSSB Jail Warder के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर: DSSSB Online Form 2025 के लिए आवेदन 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं।

प्रश्न 2: DSSSB Jail Warder के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: DSSSB Jail Warder Application Form की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 है।

प्रश्न 3: DSSSB Jail Warder में कितने पद हैं?

उत्तर: दिल्ली जेल वार्डर भर्ती में कुल 2119 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिनमें 1676 पद जेल वार्डर के हैं।

प्रश्न 4: क्या महिलाएं भी इस भर्ती में आवेदन कर सकती हैं?

उत्तर: हां, लेकिन जेल वार्डर के लिए केवल पुरुष पात्र हैं, बाकी पदों पर महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

Leave a Comment