Gargi Puraskar Yojana 2025: राजस्थान की छात्राओं के लिए ₹10,000 स्कॉलरशिप

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan में Gargi Puraskar Yojana 2025 के लेकर एक बड़ा उपडेट सामने आया है, इसमें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 10वी और 12वी कक्षा में 75% से ज्यादा अंक बनने पर छात्रोंओ को गार्गी पुरस्कार से समानित किया जाता है। राजस्थान में हर साल बालिका शिक्षा फाऊंडेशन जयपुर की ओर से गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार भेट दी जाती है।

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana के फॉर्म ऑनलाइन आवेदन 19 नवम्बर 2025 से भर सकते है, और गार्गी फॉर्म की अतिम तिथि 30 दिसम्बर 2025 तक ऑफिसियल रूप से घोषित की गई है।

इस पोस्ट में जॉबसरकार आपको Gargi Puraskar Yojana 2025 application form Kaise Bhare, योग्यता, ऑफिसियल वेबसाइट लिंक, आधिकारिक सुचना पीडीऍफ़ के अनुसार विस्तारित बाते बताई जायेगी।

Gargi Puraskar Yojana 2025 Latest News

राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना 2025-26 के सबंध में शिक्षा विभाग ने आधिकारिक सुचना से बता दिया है ऑफिसियल सुचन के अनुसार आवेदन फॉर्म 19 नवम्बर 2025 से भरने शुरू हो गये है आपको इसके फॉर्म भरने का समय 15 दिसम्बर 2025 तक दिया था लेकिन विभाग ने इसे बढ़ा कर 30 दिसम्बर 2025 तक कर दिया है जिसका ऑफिसियल सुचन आपको निचे बताई है :

Gargi Puraskar Yojana 2025 ऑफिसियल सुचना

Gargi Puraskar Yojana 2025 क्या है?

सभी के मन में एक सवाल आता है जिसमे Gargi Puraskar Yojana 2025 क्या है? तो ये एक राजस्थान सरकार ने बालिकाओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें आर्थिक सहायता देना है। यह योजना खासतौर पर उन छात्राओं के लिए है, जिन्होंने 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और आगे 11वीं व 12वीं कक्षा में नियमित अध्ययन कर रही हैं।

Read more : Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form 2026: राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

Lado Protsahan Yojana: राजस्थान में बेटियों को मिलेगी ₹1.5 लाख रुपए का लाभ, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

Gargi Puraskar Yojana 2025 Overview

विवरणजानकारी
योजना का नामगार्गी पुरस्कार योजना 2025
शुरू करने वाला विभागबालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान, जयपुर
लाभार्थीराजस्थान राज्य की बालिकाएं
पात्रता10वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं, जो 11वीं और 12वीं में नियमित रूप से अध्ययन कर रही हों
योजना का उद्देश्यबालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और आर्थिक सहायता प्रदान करना
10वीं पास (प्रथम किस्त)₹3,000
10वीं पास (द्वितीय किस्त)₹3,000
12वीं पास प्रोत्साहन राशि₹5,000
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
योजना श्रेणीRajasthan Gargi Puraskar Yojana 2025
पुरस्कार राशि का माध्यमसीधे लाभार्थी छात्रा के बैंक खाते में (DBT)
आवेदन की अंतिम तिथि30 दिसंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटrajshaladarpan.rajasthan.gov.in

Gargi Puraskar Yojana 2025 के लाभ

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना में खासकर लडकियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए गवर्मेंट वितीय प्रोत्साहन (जैसे ₹3000 की किस्त) और समाज में समानित करती है, बालिका शिक्षा में बढ़ावा मिलता है, इसमें 10वी में 75% अंक वाली छात्राओं को 11वीं और 12वीं की पढाई को पूरा करने के लिए राशी मिलती है, यह भेट शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है और राशि सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से खाते में आती है.

Gargi Puraskar Yojana 2025 पात्रता

कोन ले सकता है लाभ तो राजस्थान की रहने वाली लड़की हो और हाल की के सत्र में 10वी में 75% अंक से पास हुई हो परिवार की आय एक साल की एक लाख रूपये से कम हो और माता पिता की सरकारी नोकरी नही हो वे बालिका फॉर्म के लिए पात्र है.

Gargi Puraskar Yojana 2025 जरूरी दस्तावेज

राजस्थान पुरस्कार स्कीम का फॉर्म भरने के लिए निचे दिए डॉक्यूमेंट आपके पास होने अनिवार्य है :

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की अंक तालिका एवं पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (राजस्थान का)
  • आय प्रमाण पत्र
  • छात्रा के बैंक खाते की पूरी जानकारी (खाता संख्या, IFSC कोड)
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • वर्तमान में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र (School/College से)

Gargi Puraskar Yojana 2025 online apply कैसे करें?

अगर आप गार्गी प्रोत्साहित योजना के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए पात्र है तो इधर बताये स्टेप का अनुचरण करके आवेदन कर सकते है –

  • सबसे पहले कैंडीडेट को शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर भ्रमण करना है।
  • अब मुख्य प्रष्ट पर दिया गार्गी पुरस्कार योजना 2025 का आधिकारिक सूचना को पढना है।
  • इसके बाद में आपको बेनिफिशियरी स्कीम्स पोर्टल पर भ्रमण करना है।
  • फिर विधार्थी को विधालय लॉग इन करने के बाद में सत्र और स्कीम का चुनाव करे।
  • आपके सामने अपने विधालय की योग बालिकाओं की लिस्ट दिखेगी अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को सही सही भरना है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद में उसे फाइनल सबमिट कर दें।

Gargi Puraskar Yojana 2025 last date

राजस्थान पुरस्कार स्कीम 2025 में Registration की शुरुआत 19 नवम्बर 2025 से हुई है इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 दिसम्बर 2025 तक ही चालू इसके बाद में आपको कोई और अन्य विकल्प नही दिया जाएगा।

gargi puraskar official website

गर्गी पुरस्कार योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं। आवेदन करने से पहले तिथियों को ध्यान से जरूर देख लें।

इवेंटतिथि
गर्गी पुरस्कार योजना आवेदन शुरू19 नवंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि30 दिसंबर 2025
गर्गी पुरस्कार योजना आवेदन करेंApply Now
गर्गी पुरस्कार योजना आधिकारिक नोटिफिकेशनDownload Here
आधिकारिक वेबसाइटrajshaladarpan.rajasthan.gov.in

गार्गी स्कीम योजना 2025 FAQ

गार्गी स्कॉलरशिप 2025 की लास्ट डेट क्या है?

गार्गी स्कॉलरशिप 2025 की अतिम तिथि 30 दिसम्बर 2025 रखी गई है

2025 में गार्गी पुरस्कार के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन १5 नवम्बर 2025 से हो गया है और फॉर्म की लास्ट डेट 30 दिसम्बर 2025 तक भर सकते है.

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

Leave a Comment