How to Get Your Birth Certificate Online | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं 2025

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नमस्ते दोस्तों, आपका Jobsarkar में स्वागत है, आज की पोस्ट How To Get Your Birth Certificate Online के बारे में है.

दोस्तों भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) होता है यह आपकी date of birth (जन्म तिथि) और place of birth (जन्म स्थान) का एक सरकारी आधिकारिक प्रमाण पत्र होता है पहले ऑफलाइन माध्यम से किया जाता था जिसमे बहुत समय लगता था लेकिन बढ़ते दोर में इस को भी सरकार ने डिजिटल बना दिया है – यानि आप अब घर बैठें ही online birth certificate apply कर सकते है।

इस गाइड में आप जानेंगे:

  • Birth Certificate Online Apply Kaise Kare
  • Required Documents for Birth Certificate
  • How to Download Birth Certificate PDF
  • जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया
How to Get Your Birth Certificate Online | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं 2025
How to Get Your Birth Certificate Online

What is a Birth Certificate? | जन्म प्रमाण पत्र क्या है?

अब आपके मन में सवाल होगा की जन्म प्रमाण पत्र क्या है ये सरकारी दस्तावेज़ (Government Document) है जो किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख, स्थान, और माता-पिता के नाम के बारे में जानकारी देता है।
यह प्रमाण पत्र नगर निगम (Municipal Corporation) या पंचायत कार्यालय (Gram Panchayat Office) द्वारा बनाया जाता है।

Read More : Rajasthan Income Certificate 2025 PDF: अब सिर्फ 3 स्टेप में Free में डाउनलोड करें – स्कॉलरशिप व सरकारी योजनाओं के लिए ज़रूरी!

Jan Aadhar Card Download Kaise Kare 2025: जन आधार कार्ड PDF डाउनलोड करने का आसान तरीका

Birth Certificate Online Overview

लेख का नामHow to Get Your Birth Certificate Online
ऑर्गेनाइजेशननगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dc.crsorgi.gov.in/

Why Birth Certificate is Important | जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है?

बिर्थ सर्टिफिकेट क्यों जरुरी है :

  • School या College में Admission लेने के लिए
  • Passport बनवाने में
  • Government Job या Yojana के लिए
  • Aadhar Card, PAN Card और Voter ID के लिए
  • Legal Verification और पहचान प्रमाण के रूप में

How to Apply Birth Certificate Online | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं

अब इतनी जानकारी प्राप्त की है तो Online Birth Certificate के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते है :

  1. अपने राज्य या भारत सरकार की Birth and Death Registration की ऑफिसियल वेबसाइट 👉 https://crsorgi.gov.in पर जाए
  2. होम पेज पर “Apply for Birth Certificate” या “Birth Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपसे मागी सभी जानकारी जैसे बच्चे का नाम, जन्म तिथि और जन्म स्थान की जानकारी भरे
  4. आप से मागे डॉक्यूमेंट अस्पताल से जारी प्रमाण पत्र और अन्य अपलोड करे
  5. सभी जानकारी सही भरने के बाद आवेदन सबमिट करें।
  6. आपको एक Application Reference Number (ARN) मिलेगा — इसे भविष्य के लिए संभालकर रखें।

Download Birth Certificate Online PDF

जब आप सभी स्टेप पुरे कर देते है तो अब आपके द्वारा किया आवेदन वेरिफाई किया जाता है, तब आप
Download Birth Certificate PDF Online सेक्शन में जाकर ARN नंबर डालकर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Track Birth Certificate Status | जन्म प्रमाण पत्र स्टेटस कैसे देखें

अब आप अपना बिर्थ सर्टिफिकेट का स्टेटस देखना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को देखे :

  1. सबसे पहले आप को अपने राज्य के स्टेटे पोर्टल पर विजिट करना है।
  2. होम पर “Check Status” or “Track Application” लिंक पर क्लिक करना है।
  3. अब Enter Application / Registration Number दर्ज करे।
  4. अब View Status में Pending / Approved / Issued स्टेटस देखे।

Download Birth Certificate by Name | नाम से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करें

आप के पास में फॉर्म नंबर नही है तो आप बिर्थ सर्टिफिकेट को आवेदनकर्ता की निजी जानकारी प्रयोग करके कर सकते है :

  • सबसे पहले पोर्टल को ओपन करे
  • अब “Search by Name” के लिंक पर क्लिक करें
  • बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम और जन्म वर्ष डालें
  • रिकॉर्ड मिलने पर आप सीधे Birth Certificate PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Correction in Birth Certificate | जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें

अगर फॉर्म आवेदन करते समय आप से जन्म प्रमाण पत्र में कोई गलत जानकारी आप से दर्ज हो गई है तो आप निचे दिए स्टेप के माध्यम से उसे सही करवा सकते है :

  1. सबसे पहले आपको अपने संबंधित नगर निगम या पंचायत कार्यालय में जाएं
  2. वहा से Correction Form लेकर भरें
  3. सही डॉक्युमेंट्स संलग्न करें
  4. वेरिफिकेशन के बाद नया सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

Birth Certificate Online Apply

राज्यवेबसाइट
Rajasthanpehchan.raj.nic.in
National (India)crsorgi.gov.in

Conclusion | निष्कर्ष

अब आप जान चुके हैं कि How to Get Birth Certificate Online / जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं
यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल, आसान और सुरक्षित है।
सही दस्तावेज़ और जानकारी के साथ आप कुछ ही दिनों में Digital Birth Certificate PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

👉 हमेशा आवेदन केवल Official Government Portal पर ही करें।

Sarkari Jobs और Sarkari Yojana से जुडी जानकारी के लिए आप @Jobsarkar के सोशल मीडिया लिंक से ऑफिसियल पेज को फॉलो करदे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से?

फ़ोन से जन्म प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए आप अपने राज्य के ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल pehchan.raj.nic.in पर जाए, अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉग इन कर फिर जन्म प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे। 

जन्म प्रमाण पत्र में कितना खर्च आता है?

जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कोई शुल्क नही लिए अगर आप इसे 21 दिनों के अन्दर आवदेन करते है तो फ्री है लेकिन देरी शुल्क देना होता 21 से 30 के भीतर आवेदन करने पर 20 रु लिए जाते है.

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

1 thought on “How to Get Your Birth Certificate Online | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं 2025”

  1. I am really inspired with your writing talents as well as with the format in your blog. Is this a paid topic or did you customize it yourself? Either way stay up the nice quality writing, it is uncommon to look a nice weblog like this one these days!

    Reply

Leave a Comment