IBPS RRB 2025 Notification: IBPS के 13217 पदों पर ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल भर्ती के 1 सितम्बर से फॉर्म शुरू

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा IBPS RRB 2025 Notification PDF को निकाल दिया है आधिकारिक नोटिस में कूल 13217 पदों के लिए रिक्ति को भरा जाएगा। IBPS RRB 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 01 सितम्बर 2025 से शुरू कर दिया है, आप इसके फॉर्म 21 सितम्बर 2025 तक भर सकते है। इसके आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट ibpsreg.ibps.in के माध्यम से करना होगा।

इस भर्ती में देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में Clerk और PO के पदों आयोजित हो रही है। इसमें देश के युवा किसी भी राज्य से हो आवेदान फॉर्म भर सकते है आपके पास में ग्रेजुशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

इस लेख में IBPS RRB 2025 Recruitment के बारे में IBPS RRB Apply Online Direct Link और पदों की सख्या, ऑफिसियल पीडीऍफ़ डाउनलोड, योग्यता, अतिम तिथि, IBPS RRB फॉर्म आवेदन कैसे करे, परीक्षा तिथि, सैलरी आदि जानकारी आपके साथ साझा किया जाएगा इसके लिए आप को निचे सुचना को पढना पड़ेगा।

IBPS RRB Bharti 2025 PDF
IBPS RRB Bharti 2025 PDF

IBPS RRB full form

👉 The full form of IBPS RRB is Institute of Banking Personnel Selection – Regional Rural Banks.
*IBPS RRB का फुल फॉर्म है – Institute of Banking Personnel Selection – Regional Rural Banks (ग्रामीण बैंक).

IBPS RRB Notification 2025 PDF download

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने Common Recruitment Process for RRBs (CRP RRBs XIV) के लिए Official Schedule जारी कर दिया है। इस Recruitment Process के तहत दो Categories में Exam होंगे –

  • Group “A” – Officers (Scale I, II & III)
  • Group “B” – Office Assistants (Multipurpose)

👉 Online Examination का आयोजन IBPS द्वारा किया जाएगा, और इसकी Tentative Dates Official Notification में दी गई हैं।

इसके अलावा, Group “A” Officers (Scale I, II & III) की Recruitment Process में Interviews भी शामिल होंगे। ये Interviews, Nodal Regional Rural Banks द्वारा NABARD और IBPS की सहायता से आयोजित किए जाएंगे।

📅 Tentative Schedule के अनुसार Interviews का आयोजन January – February 2026 में किया जाएगा।

👉 Click Here to Download IBPS RRB 2025 Notification PDF

IBPS RRB 2025 Recruitment Date
IBPS RRB 2025 Recruitment Important Date

Read More : RPSC 2nd Grade Teacher Exam Date & City 2025: आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा की Exam City जारी, जानिए कब और कहां होगी परीक्षा

IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

IBPS RRB Recruitment 2025 Overview

भर्ती संगठनInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पोस्ट का नामOfficers (Scale I, II, III) & Office Assistants (Multipurpose)
विज्ञापन संख्याCRP-RRBs-XIV
विभागRegional Rural Banks (RRBs)
कुल पद13217
नौकरी का स्थानAll India
आवेदन प्रक्रियाOnline
अंतिम तिथि21 सितंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटibps.in

IBPS RRB 2025 Important Dates

आपको इस भर्ती के लिए सभी महत्वपूर्ण दिनाक निचे सरणी में दी गई है:

EventsDates (Tentative)
Notification Release31 August 2025
Online Application Start1 September 2025
Last Date to Apply21 September 2025
Prelims ExamNovember 2025
Mains ExamDecember 2025
Interview (Officers)January/February 2026

IBPS RRB 2025 Vacancy Details

इस बार भी हजारों पदों पर IBPS RRB Clerk Vacancy 2025 निकाली गई है। यह पोस्ट Office Assistant (Multipurpose) के नाम से जानी जाती है और banking sector में career की शुरुआत करने का बेहतरीन मौका है।

  • Office Assistant (Multipurpose): 7972 पद
  • Officer Scale-I (Assistant Manager): 3907 पद
  • Officer Scale-II (Manager): 1139 पद
  • Officer Scale-III (Senior Manager): 199 पद

👉 कुल पद: 13217

IBPS RRB Exam Date 2025

IBPS RRB Exam 2025 का आयोजन सितंबर 2025 में किया जाएगा।

  • Prelims Exam – Expected in September 2025
  • Mains Exam – October 2025
  • Interview (Officers only) – January/February 2026

IBPS RRB 2025 Eligibility Criteria

IBPS RRB 2025 Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • Office Assistant और Officer Scale-I: स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree)
  • Officer Scale-II (General Banking Officer): स्नातक + न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव
  • Officer Scale-II (Specialist Officer): संबंधित विषय में डिग्री + अनुभव
  • Officer Scale-III (Senior Manager): स्नातक + कम से कम 5 वर्ष का अनुभव

IBPS RRB 2025 Age Limit (आयु सीमा)

  • Office Assistant (Multipurpose): 18 से 28 वर्ष
  • Officer Scale-I (Assistant Manager): 18 से 30 वर्ष
  • Officer Scale-II (Manager): 21 से 32 वर्ष
  • Officer Scale-III (Senior Manager): 21 से 40 वर्ष
  • 📅 आयु की गणना: 1 सितंबर 2025 के आधार पर होगी।
  • 👉 आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

IBPS RRB Recruitment 2025 Application Fee

  • General/OBC/EWS: ₹850/-
  • SC/ST/PwD: ₹175/-
    💳 शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

IBPS RRB 2025 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • Office Assistant (Multipurpose): Prelims + Mains
  • Officer Scale I: Prelims + Mains + Interview
  • Officer Scale II & III: Single Exam + Interview

अंतिम चयन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

IBPS RRB 2025 Exam Pattern

Prelims Exam (Clerk & PO)

SubjectNo. of QsMarksDuration
Reasoning404045 min
Quantitative Aptitude404045 min
Total808045 min

Mains Exam

SubjectNo. of QsMarksDuration
Reasoning4050
General Awareness4040
English/Hindi4040
Computer Knowledge4020
Quantitative Aptitude4050
Total2002002 Hours

How to Apply Online for IBPS RRB 2025

उम्मीदवार IBPS RRB Apply Online 2025 का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होगा। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी और आवेदन की आखिरी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

  1. सबसे पहले ibps.in पर जाएं।
  2. IBPS RRB Notification 2025 को ध्यान से पढ़ें।
  3. अब Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. Registration करें और Login करके आवेदन फॉर्म भरें।
  5. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

IBPS RRB Recruitment 2025 Important Dates

  • शुरुआत तिथि: 1 सितंबर 2025
  • अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2025

🔗 Apply Online – Click Here
🔗 Download Official Notification
🔗 Official Website – ibps.in

IBPS RRB 2025 FAQs

IBPS RRB 2025 Notification कब जारी हुआ?

आईबीपिएस आरआरबी नोटिफिकेशन 31 अगस्त 2025 को ऑफिसियल जारी किया गया है।

IBPS RRB 2025 में कितनी Vacancies हैं?

IBPS RRB Bharti 2025 में कुल 13217 रिक्तिया निकाली है।

IBPS RRB 2025 Online Form कब से शुरू होंगे?

IBPS RRB 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 सितम्बर 2025 से शुरू कर दिए है।

IBPS RRB 2025 का Prelims Exam कब होगा?

IBPS RRB 2025 का Prelims Exam नवम्बर में आयोजित किया जाएगा।

IBPS RRB 2025 Officers के लिए Interview कब होंगे?

IBPS RRB Officer Scale 1 2 3 के लिए Interview का आयोजन January/February 2026 में किया जाएगा।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

Leave a Comment