NVS Class 6th Admission 2026: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश का सुनहरा मौका!

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

NVS Class 6th Admission 2026: जवाहर नवोदय विधालय (JNV) के द्वारा सत्र 2026-27 के लिए क्लास 6 में एडमिशन कराने के लिए इतजार कर रहे स्टूडेंट को लिए के बड़ी खबर है नवोदय विधालय समिति ने NVS Class 6th Admissions 2026 के लिए फॉर्म ऑनलाइन आवेदन 30 मई 2025 से शुरु कर दिए है NVS फॉर्म की अतिम दिनाक 29 जुलाई 2025 है.

यदि आप को भी सपना नवोदय में प्रवेश लेने का है तो आप फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करके जमा कर सकते है JNVST 2026 Class 6 Admissions के लिए आवेदन फीस, योग्यता, डॉक्यूमेंट, आवेदन करने की प्रकिया और इस लेख की महत्पूर्ण जानकारी निचे देख सकते है।

Read more: घर बैठे ऐसे करें  जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

NVS Class 6th Admission 2026 Overview

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामजवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026
कक्षाClass 6th
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत30 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
परीक्षा की तिथिजनवरी 2026 (Tentative)
आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in

JNVST 2026 Class 6 Application Form

जवाहर नवोदय विधालय का संचालन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा किया जाता है जिसमें आप को केंद्र सरकार के अधिन चलता है और सभी प्रतिभाशाली स्टूडेंट को फ्री में शिक्षा प्रदान की जाती है यदि आप भी नवोदय विधालय में क्लास छठी में प्रवेश लेना चाहते है तो NVS class 6th Admissions form 2026 के लिए आवेदन कर सकते है इसमें आप को एक चयन परीक्षा (JNVST) के माध्यम से प्रवेश मिलता है।

इसके लिए आपको JNVST 2026 क्लास 6 का फॉर्म भरना होगा और jnv विधालय की और से आवेदन करने के लिए कुछ महत्पूर्ण योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी और आवेदन करने की प्रोसेस निचे बताई गई है

Read more: प्री डीएलएड रिजल्ट 18 जून को होगा जारी, यहां देखें पूरा अपडेट

JNV Selection Test 2026: Important Dates

इवेंटतारीख
आवेदन प्रारंभ तिथि30 मई 2025
अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
समर बाउंड परीक्षा13 दिसंबर 2025
विंटर बाउंड परीक्षा11 अप्रैल 2026

NVS Class 6th Admission Process

NVS कक्षा छठी में प्रवेश के लिए स्टूडेंट को एक चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test – JNVST) को पास करना होता है उसके बाद ही आप को एडमिशन मिलता है इस परीक्षा में मानसिक क्षमता, गणितीय योग्यता और भाषा ज्ञान से संबंधित कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। एग्जाम के बाद में प्रत्येक जिले की अलग अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं सिलेक्शन इस मेरिट सूची के अनुसार होता हैं।

NVS Class 6th Syllabus 2025

अनुभागप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता (Mental Ability)4050
अंकगणित (Arithmetic)2025
भाषा (Hindi/English/Regional)2025
कुल80100

⏱️ परीक्षा अवधि: 2 घंटे
📝 परीक्षा माध्यम: हिंदी/अंग्रेज़ी/क्षेत्रीय भाषा

JNVST Class 6 Admission 2026 – आवेदन शुल्क

NVS Class 6 एडमिशन के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क (Free) है। सभी वर्ग – General, OBC, SC, ST, MBC आदि के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाती है।

NVS Class 6 Eligibility 2026 (पात्रता)

  • 📍 जिला आधारित आवेदन: छात्र को उसी जिले से आवेदन करना होगा जहाँ वह कक्षा 5 में पढ़ रहा है और जहाँ JNV मौजूद है।
  • 🏠 स्थानीय निवासी: छात्र उसी जिले का निवासी हो, इसके लिए निवास प्रमाण पत्र जरूरी है।
  • 🏫 मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्ययन: कक्षा 5 की पढ़ाई किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से सत्र 2025-26 में हो रही हो।
  • 🚫 दोहराए गए छात्र अस्वीकार्य: जो पहले ही कक्षा 5 पास कर चुके हैं या कक्षा दोहराई है, वे आवेदन नहीं कर सकते।

NVS Class 6 Age Limit 2026

➡️ जन्मतिथि: 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए।
✔️ आयु सीमा सभी वर्गों के लिए समान है।
📄 जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

  • ✅ जन्म प्रमाण पत्र
  • ✅ आधार कार्ड या वैध ID
  • ✅ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ✅ छात्र और अभिभावक के हस्ताक्षर
  • ✅ निवास प्रमाण पत्र
  • ✅ जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ✅ कक्षा 3, 4 और 5 की ग्रामीण स्कूल से पढ़ाई का प्रमाण
  • ✅ ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
  • ✅ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

JNVST 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Follow these simple steps:

  1. आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
  2. “Candidate Corner” में जाएं
  3. “Click here for Registration for Class VI JNVST 2026-27” लिंक पर क्लिक करें
  4. पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
  5. पर्सनल, एकेडमिक और संपर्क जानकारी भरें
  6. सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
  7. “Submit” बटन पर क्लिक करें
  8. आवेदन की कॉपी प्रिंट करके सुरक्षित रखें
कार्यलिंक
ऑनलाइन आवेदन करें👉 Click Here To Apply
एप्लिकेंट लॉगिन👉 Click Here To Login
रजिस्ट्रेशन नंबर खोजें👉 Find Your Registration No.
एप्लिकेशन होम पेज👉 Application Home Page
प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करें👉 Prospectus Download

FAQs – NVS Class 6 Admission 2026

Q. क्या JNVST Class 6th का फॉर्म भरना फ्री है?

👉 हां, सभी छात्रों के लिए फॉर्म पूरी तरह से निशुल्क है।

Q. परीक्षा की तिथि क्या है?

👉 समर बाउंड के लिए 13 दिसंबर 2025 और विंटर बाउंड के लिए 11 अप्रैल 2026 तय की गई है।

Q. JNV कक्षा 6 के लिए आयु सीमा क्या है?

👉 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच जन्म होना चाहिए।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

Leave a Comment