E Shram Card Download 2025: भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) में काम करने वालो के लिए E Shram Card Yojana शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है करोड़ों मज़दूरों, रिक्शा चालकों, निर्माण श्रमिकों, घरेलू कामगारों और छोटे व्यवसायियों को एक National Database में शामिल करना। इस समस्या का हल निकलने के लिए सरकार के द्वारा ई श्रम कार्ड की शुरुआत की है।
E Shram Card न केवल पहचान पत्र के रूप में काम करता है बल्कि इससे श्रमिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ भी प्राप्त होता है। इसमें श्रमिकों को पेंशन, दुर्घटना बीमा, विकलांगता सहायता, और रोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ देने में मदद करता है, साथ ही इससे सरकार को उनके कल्याण की निगरानी करने में भी सुविधा होती है।
मै आज इस आर्टिकल में आपको e shram card Pdf Download Kaise Kare के बारे में बताउगा जिसमे आपको डायरेक्ट लिंक, आधिकारिक वेबसाइट के बारे में सम्पूर्ण सुचना उपलब्ध करवाई जाएगी।
E Shram Card Download 2025 – Latest Update
सरकार के द्वारा अब ई-श्रम कार्ड की सभी सेवाओ को और भी आसान बना दिया है अब आप अपना कार्ड घर बैठे मोबाइल फ़ोन की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट (eshram.gov.in), मोबाईल नंबर, आधार नंबर या CSC सेंटर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप ने भी सितम्बर 2025 तक जिन श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनका कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध है।
👉 Official Website: eshram.gov.in
जाने क्या है इस आर्टिकल में ?
Read More : E Shram Card Status Check 2025: मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से ऐसे चेक करें ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस
E Shram Card 2025 एक नजर में
विवरण | जानकारी |
---|---|
ऑफिशियल वेबसाइट | eshram.gov.in |
रजिस्ट्रेशन मोड | ऑनलाइन (स्व-रजिस्ट्रेशन) |
कार्ड का नाम | e-Shram Card (यूएएन कार्ड) |
कार्ड जारी करता है | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
कार्ड डाउनलोड लिंक | पोर्टल पर लॉगिन के बाद उपलब्ध |
E Shram Card Download करने के तरीके
अगर आपको भी ई श्रम कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ करना है तो आप को दो तरीके से ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है जो निम्नलिखित है:
- Aadhaar Number : UIDAI से लिंक आधार नंबर डालकर OTP Verification के बाद कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
- Mobile Number : यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है, तो सिर्फ OTP के जरिए आप कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. E Shram Card Download By Aadhaar Number
अगर आप को E Shram Card डाउनलोड करना है तो आप अपना आधार नंबर का प्रयोग करके कर सकते है जो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे :
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट या पोर्टल eshram.gov.in पर विजिट करे
- आधिकृत पोर्टल पर आने के बाद में आपको Already Registered के सामने दिए Login पर क्लिक करे

- इसके बाद में आधार कार्ड से लिंक फ़ोन नंबर को दर्ज करके Caption भरके Send OTP पर क्लिक करे
- रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP दर्ज करके submit बटन पर क्लिक करे

- अब आप अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज करके Fringerprint, Iris, OTP इनमे से किसी एक आप्शन पर क्लिक करके caption भरकर के submit करदे
- मोबाइल पर प्राप्त OTP से वेरीफाई करदे

- प्रोफाइल पर लॉग इन करने के बाद में Downlaod UAN Card पर क्लिक करे

- अब आपकी स्क्रीन पर ई श्रम कार्ड खुल जायेगा इसके बाद में आप ऊपर दिए Downlaod UAN Card पर क्लिक करके पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है

2. E Shram Card Download by UAN Number
- सबसे पहले अपने स्क्रीन पर eshram.gov.in वेबसाइट या पोर्टल को खोल ले
- ऑफिसियल वेबसाइट या पोर्टल पर आने के बाद में लॉग इन बटन पर क्लिक करे

- यहा पर अपना UNA Number, Date of Birth और Caption भरके Generate OTP पर क्लिक करे
- रजिस्टर फ़ोन नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके वेरीफाई कर दे

- प्रोफाइल पर लॉग इन करने के बाद में Download UNA Card बटन पर क्लिक करे

- अब आपकी स्क्रीन पर ई श्रम कार्ड खुल जायेगा इसके बाद में आप ऊपर दिए Downlaod UAN Card पर क्लिक करके पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है

Step by Step Process – E Shram Card Download Online
अगर आप ऑनलाइन E Shram Card PDF Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- “Update/Register” पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
- OTP Verify करें।
- अब Dashboard में “Download UAN Card” ऑप्शन चुनें।
- PDF फॉर्मेट में आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
- इसे प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।
E Shram Card Download Pdf
- 👉 Direct Download Link
- 👉 CSC Center पर जाकर डाउनलोड करें
- 👉 Mobile App से डाउनलोड की सुविधा भी जल्द शुरू होगी
E Shram Card Download करने में समस्या और समाधान
कई बार कार्ड डाउनलोड करते समय समस्याएं आती हैं। इनके समाधान इस प्रकार हैं:
- OTP नहीं आ रहा → अपने मोबाइल नेटवर्क और आधार से लिंक मोबाइल नंबर चेक करें।
- डिटेल्स गलत आ रही हैं → SSO ID या CSC सेंटर से Update करवाएं।
- मोबाइल नंबर लिंक नहीं है → नजदीकी CSC सेंटर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं।
E Shram Card Download के फायदे
E Shram Card रखने से आपको कई लाभ मिलते हैं:
- प्रधानमंत्री Suraksha Bima Yojana के तहत बीमा सुविधा
- पेंशन योजना का लाभ
- स्कॉलरशिप और कौशल विकास प्रशिक्षण
- भविष्य में आने वाली सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता
- पहचान पत्र और Database में शामिल होने का लाभ
Conclusion
E Shram Card Download 2025 हर असंगठित श्रमिक के लिए जरूरी है। यह न केवल एक पहचान पत्र है बल्कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पाने का एकमात्र साधन भी है।
अगर आपने अभी तक अपना कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आज ही eshram.gov.in पर जाकर डाउनलोड करें और भविष्य की योजनाओं से जुड़ें।
👉 इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा श्रमिक भाइयों तक शेयर जरूर करें ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q.1: ई श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
👉 eshram.gov.in पर जाकर आधार/मोबाइल नंबर और OTP से कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
Q.2: क्या ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार जरूरी है?
👉 हाँ, आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है।
Q.3: क्या बिना मोबाइल नंबर के ई श्रम कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है?
👉 नहीं, मोबाइल नंबर जरूरी है। अगर लिंक नहीं है तो CSC सेंटर से अपडेट करवा सकते हैं।
Q.4: ई श्रम कार्ड का डाउनलोड लिंक क्या है?
👉 आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in है।