BSTC Form Date 2026: Rajasthan BSTC Application Form, Fees, Documents & Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Us

Rajasthan BSTC Application Form 2026 आज 2 दिसंबर 2025 से Vardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota द्वारा ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। 12वीं पास उम्मीदवार अब Pre D.El.Ed 2026 के लिए 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

Read More : 12th ke baad Government Teacher Kaise Bane – पूरी जानकारी

BSTC Form 2026 – Quick Update

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामप्री D.El.Ed परीक्षा 2026 (पूर्व में BSTC)
कोर्स2 वर्षीय D.El.Ed (सामान्य/संस्कृत)
आयोजन संस्थावर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा
सत्र2026-27
अधिसूचना संख्या01/2026
आवेदन प्रारंभ2 दिसंबर 2025
आवेदन अंतिम तिथि31 जनवरी 2026
योग्यता12वीं पास
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन शुल्क₹450 (एक कोर्स) / ₹500 (दो कोर्स)
आधिकारिक वेबसाइटpredeledraj2026.com

Rajasthan BSTC Form Date 2026 – Latest News & Official Update

Latest Update (15 January 2026): वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ने Pre DElEd Entrance Exam 2026 के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। यह परीक्षा राजस्थान के 376 से अधिक D.El.Ed कॉलेजों में करीब 26,000 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
जो विद्यार्थी भविष्य में Level-1 Teacher (3rd Grade Teacher) बनना चाहते हैं, उनके लिए डीएलएड कोर्स अनिवार्य है।

bstc फॉर्म लास्ट डेट 2026
BSTC Notification PDF 2026

बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट | BSTC Official Website 2026

बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट है – predeledraj2026.com

इस वेबसाइट पर आपको BSTC 2026 से जुडी सभी जानकारी की सुचना मिलेगी.

Bstc Form Last Date 2026

Vmou ने बीएसटीसी के आवेदन फॉर्म 2 दिसम्बर 2025 से शुरू किये है और आवेदन की अतिम तिथि 31 दिसम्बर से बढ़ा कर 31 जनवरी 2026 निर्धारित की है

इवेंटदिनांक
आवेदन शुरू2 दिसम्बर 2025
आवेदन अंतिम तिथि31 जनवरी 2026
परीक्षा तिथिजल्द जारी होगी

Rajasthan BSTC Eligibility Criteria

अगर आपके पास में निचे दी गई योगता है, आप बीएसटीसी फॉर्म को भर सकते है:

Education Qualification

  • राजस्थान के किसी भी स्कूल से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए।
  • General/OBC में आने वाले अभ्यर्थी को बरवाही को 50% के साथ में पास होना अनिवार्य है।
  • SC/ST में आने वाले अभ्यर्थी को बरवाही को 45% के साथ में पास होना अनिवार्य है।
  • जिस अभ्यर्थी ने बरवाही की परीक्षा दे दी है और परिणाम नही आये वो भी आवेदन कर सकते है।

Age Limit

बीएसटीसी फॉर्म में उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

  • Minimum: 18 Years
  • Maximum: 28 Years

BSTC Form Documents 2026 – Required Documents List

अगर आपके पास में बीएसटीसी फॉर्म भरने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए :

  • आधार कार्ड
  • 12th मार्कशीट
  • मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो और साईन
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास

BSTC Form Fees 2026 – General & Sanskrit Course Fee

बीएसटीसी फॉर्म भरने के लिए कैंडीडेट से निम्नलिखित फीस ली जाती है ये ऑनलाइन तरीके से ली जाती है –

कोर्स का प्रकारशुल्क
D.El.Ed (General / Sanskrit) किसी एक के लिए₹450
दोनों के लिए आवेदन₹500

BSTC 2026 Selection Process

  • प्रवेश Entrance Exam Merit List के आधार पर होगा।
  • जितने अधिक अंक, उतना पसंदीदा कॉलेज मिलने का मौका।
  • अंकों के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी।

Rajasthan BSTC 2026 Exam Pattern

बीएसटीसी में पेपर का पैटर्न निम्नलिखित है जिसमे आपको कुल 150 प्रश्न दिए जाते है जो की हल करने के लिए २.5 घंटे का समय दिया जाता है इसमें कोई भी नकारात्मक अंक नही किया जाता है :

भागविषयप्रश्नअंक
Aसामान्य ज्ञान50150
Bमानसिक क्षमता50150
Cशिक्षण योग्यता50150
Dभाषा योग्यता (अंग्रेजी)2060
Dहिंदी / संस्कृत3090
कुल200600

How to Apply Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026 Form

जो भी उम्मीदवार योग्य है वो निचे दिए स्टेप से राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है :

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस में BSTC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।
  2. होम पेज खुलने के बाद में आपको Apply Online BSTC लिंक पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने Registration फॉर्म खुल जाएगा।
  4. अब आपकी सभी जानकारी जिमसे नाम, जन्म तिथि, पता और अन्य सुचना को सही भर दे।
  5. आपके सभी डॉक्यूमेंट की पीडीऍफ़ उपलोड करे।
  6. अपनी Category अनुसार ऑनलाइन Payment का भुगतान करें।
  7. अतिम में Form Submit करें और Print आउट निकाल ले।

Rajasthan BSTC 2026 की तैयारी कैसे करें

राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा का पैटर्न ओअर पाठ्यक्रम को पढना होगा इसके बाद में आपको बुक लेक पाठ्यक्रम को पूरा करना है:

  • “Rajasthan BSTC Exam Guide” – Arihant Publications
  • “BSTC 25 Practice Sets” – RPH Editorial Board

BSTC 2026 में कितने Form भरे गए

BSTC 2026 में कितने फॉर्म भरे गए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी परीक्षा समाप्त होने के बाद जारी की जाएगी। हालांकि पिछले वर्षों के अनुसार BSTC परीक्षा में 5 से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026 Important Links

लिंकस्थिति
BSTC Pre DElEd 2026 Apply OnlineApply Now
BSTC Pre 2026 Official NotificationDownload PDF
राजस्थान BSTC Date बढने का नोटिफिकेशनयहा से देखे
BSTC Official Websitepredeledraj2026.com

📢 BSTC अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें या गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें!

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026: FAQ

Q1. BSTC Application Form कब शुरू होंगे?

BSTC Pre DElEd 2026 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं।

Q2. BSTC Exam कौन कर सकता है?

12th पास छात्र आवेदन कर सकते हैं।

Q3. BSTC Course कितने साल का है?

BSTC(DElEd) Course 2 साल का होता है।

Q4. राजस्थान बीएसटीसी 2026 की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान बीएसटीसी 2026 एंट्रेंस फॉर्म की अतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।