Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025: राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, आवेदन 7 जुलाई तक

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025: राजस्थान कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय, जयपुर द्वारा विभिन्न कॉलेजों और विद्यालयों में रिक्त पदों को गेस्ट फेकल्टी की सहायता से भरने के लिए 27 जून 2025 को विज्ञप्ति जारी की है। राजसेस अधीन महाविद्यालय विद्यालय में अध्यापन कार्य को नियमित सुचारू रूप से चलाने के लिए College Guest Faculty Scheme शुरू की गई है। विद्या संबल योजना के लिए आधिकारिक अधिसूचना 27 जून को जारी की गई है। और आवेदन 02 जुलाई 2025 से शुरू किये जाएगे.

राजस्थान कॉलेज स्कुल गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए इच्छुक कैंडीडेट आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2025 तक फॉर्म जमा करा सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में जमा कराना पड़ेगे। गेस्ट फेकल्टी योजना का आयोजन अधिकतम 14 सप्ताह है और आप को हर कालांश के 800 रु दिए जायेगे.

गेस्ट फेकल्टी को प्रति घन्टे न्यूनतम 800 रु के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। 07 जुलाई 2025 के बाद राजस्थान कॉलेज गेस्ट फेकल्टी योजना फॉर्म को बंद कर दिए जाएगे। 07 जुलाई तक आवेदन पुरे होने के बाद चुने गए उम्मीदवारों को 12 जुलाई 2025 तक डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेगे। लेकिन उसके बाद में अध्यापन शुरू करने की तिथि विधालय से बता दी जाएगी। इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञप्ति चेक करें।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan College Education Commissionerate, Jaipur
Name Of RecruitmentGuest Faculty
No. Of VacanciesVarious Posts
Apply ModeOffline
Last DateCollege Wise Different Date
Job LocationRajasthan
SalaryRs.800 /- Per Hour
CategoryRajasthan College & School Guest Faculty Bharti 2025

और भी आर्टिकल पढो:

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Notification

कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के द्वारा सत्र 2025-26 के लिए विधा सम्बल योजना के अंतगर्त अध्ययन कार्य हेतु गेस्ट फैकल्टी के लिए 27 जून 2025 को विज्ञप्ति को जारी कर दी गई है. जिसमे स्कूल और राजकीय महाविधालय में रिक्त पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म मागे है, जो 02 जुलाई 2025 से शुरू होंगे. इसमें आपको अधिकतम 14 साप्ताहिक घंटे के अनुसार 800 रु प्रति कालांश दिए जायेगे. इसकी अतिम तिथि 07 जुलाई 2025 तक है और 12 जुलाई 2025 तक डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके कालांश शुरू कर दी जाएगी.

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025: राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, आवेदन 7 जुलाई तक

बता दें कि राजस्थान स्कूल गेस्ट फेकल्टी भर्ती 2025 के अंतर्गत विद्यालयों में फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड टीचर सहित अनुदेशक और प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। वहीं राजस्थान स्कूल गेस्ट फैकल्टी भर्ती 2025 के अंतर्गत महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सहायक आचार्य, सह आचार्य और आचार्य के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जा रही है।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Last Date

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी भर्ती योजना के लिए आधिकारिक अधिसूचना 27 जून 2025 को जारी की गई है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में आवेदन करने की अंतिम तारीखें निम्नानुसार है।

नामLast Date
विज्ञप्ति जारी दिनाक27 जून 2025
आवेदन शुरू दिनाक02 जुलाई 2025
आवेदन अतिम तिथि07 जुलाई 2025
आवेदन पत्रों की जाँच12 जुलाई 2025

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Vacancy Details

राजस्थान विद्या संबल योजना के जरिए विद्यालय और महाविद्यालय स्तर निम्न लिखित क्लास को पढ़ाया जाता है

Rajasthan School Guest Faculty Yojana

Name Of PostClass
1st Grade Teacher11th to 12th
2nd Grade Teacher9th to 10th
3rd Grade Teacher1st to 8th
अनुदेशक
प्रयोगशाला सहायक

Rajasthan College Guest Faculty Yojana

  • Professor
  • Assistant Professor
  • Associate Professor

Note:- कॉलेज अथवा स्कुल अनुसार रिक्त पदों की अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित स्कुल कॉलेज की अधिसूचना चेक करें अथवा कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप विषय अनुसार रिक्त पद विवरण चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Application Fees

राजस्थान गेस्ट फैकल्टी के आवेदन फॉर्म के साथ सभी वर्गों — जैसे सामान्य, ओबीसी, एमबीसी, एससी और एसटी — को ₹100 के स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र भी लगाना अनिवार्य होगा।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Qualification

राजस्थान सरकार की विद्या सम्बल योजना के तहत अलग-अलग पदों के लिए योग्यता तय की गई है। अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो जान लीजिए कि आपके पास किस पद के लिए कौन-सी डिग्री या योग्यता होनी चाहिए:

  • फर्स्ट ग्रेड टीचर (1st Grade Teacher):
    • एम.ए. (Master’s Degree) + बी.एड अनिवार्य है।
  • सेकंड ग्रेड टीचर (2nd Grade Teacher):
    • बी.ए. (Graduation) + बी.एड ज़रूरी है।
  • थर्ड ग्रेड टीचर (3rd Grade Teacher):
    • बी.एड या बीएसटीसी में से कोई एक होना चाहिए।
  • इंस्ट्रक्टर (Instructor):
    • 12वीं पास + कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी है।
  • लैब असिस्टेंट (Lab Assistant):
    • विज्ञान विषय से 12वीं + मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा चाहिए।
  • कॉलेज प्रोफेसर (College Professor):
    • मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक + पीएचडी या यूजीसी नेट पास होना चाहिए।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor):
    • 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी + यूजीसी नेट/सेट/एसईटी में से कोई एक पास होना ज़रूरी है।
  • एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor):
    • मास्टर डिग्री में 55% अंक + पीएचडी + UGC-NET / SLAT / SET में क्वालिफाई होना आवश्यक है।

Note:- पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज अनुसार जारी किया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Age Limit

राजस्थान विद्या संबल योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र के योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Salary

विद्या संबल योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पढ़ाने के घंटे के आधार पर मानदेय दिया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए प्रति घंटे और प्रति महीने मिलने वाला वेतन इस प्रकार निर्धारित किया गया है।

Name Of Post Salary Per HourMonthly Salary
1st Grade TeacherRs.800/-Rs.30,000/-
2nd Grade TeacherRs.350/-Rs.25,000/-
3rd Grade TeacherRs.300/-Rs.21,000/-
InstructorRs.300/-Rs.21,000/-
Lab AssistantRs.300/-Rs.21,000/-
College ProfessorRs.1,200/-Rs.60,000/-
Assistant ProfessorRs.800/-Rs.45,000/-
Associate ProfessorRs.1000/-Rs.52,000/-

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Selection Process

राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत जिन उम्मीदवारों ने प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी शिक्षक, प्रशिक्षक, लैब असिस्टेंट, कॉलेज प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर जैसे पदों के लिए आवेदन किया है, उनका चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता में मिले अंकों के आधार पर और दस्तावेजों की जांच के बाद किया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार के पास उस पद से संबंधित पूर्व अनुभव है, तो उन्हें चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Documents

राजस्थान कॉलेज विद्या संबल योजना में आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज और जानकारी संलग्न करनी होती है। नीचे उन सभी कागजातों और डिटेल्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें आवेदन फॉर्म के साथ लगाना ज़रूरी है:

  • आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी
  • 10वीं की मार्कशीट की कॉपी
  • 12वीं की मार्कशीट (स्व प्रमाणित)
  • स्नातक (Graduation) की मार्कशीट की प्रति
  • अगर पद के अनुसार कोई विशेष योग्यता माँगी गई है तो उसकी डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या मार्कशीट की स्वयं सत्यापित प्रति
  • अगर आपके पास अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र
  • ₹100 के स्टाम्प पेपर पर बना हुआ शपथ पत्र, जो नोटरी से सत्यापित हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल की)
  • मोबाइल नंबर (जिस पर आपसे संपर्क किया जा सके)
  • ईमेल आईडी
  • आपके हस्ताक्षर (जैसे किसी फॉर्म या आवेदन में लगते हैं)

इन सभी दस्तावेजों को सही तरीके से संलग्न करना बहुत जरूरी है ताकि आपका आवेदन मान्य माना जाए। किसी भी दस्तावेज की कमी या गलत जानकारी से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए पहले से सब कुछ तैयार रखें।

How To Apply Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025

Guest Faculty Application Form भरने के लिए यहां दी गई Step By Step आवेदन प्रक्रिया का पालन करके आप फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले जिस कॉलेज के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज “Recruitment” अनुभाग में जाकर Guest Faculty Application Form Download करें।
  • Step: 3 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा कर उसमे मांगी गई व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 4 इसके पश्चात पासपोर्ट फोटो के कॉलम में नवीनतम फोटोग्राफ चिपकाए।
  • Step: 6 निर्धारित स्थान पर आवेदनकर्ता अपने हस्ताक्षर करें।
  • Step: 7 इतना करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति निकलवा कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • Step: 8 भरे गए आवेदन पत्र को अंतिम तिथि से पूर्व सम्बन्धित कॉलेज में डाक पोस्ट के जरिए अथवा स्वयं व्यक्तिगत रूप से जाकर जमा करवा सकते हैं।

Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Important Link

ऑफिसियल वेबसाइटhte.rajasthan.gov.in
Guest Faculty Notification PDFClick Here
Rajasthan Guest Faculty Application Form Click Here
शपथ-पत्र  विधा संबल योजनाडाउनलोड करे

Rajasthan Guest Faculty Vacancy 2025 – FAQ’s

राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Rajasthan Guest Faculty Yojana 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीखें कॉलेज अनुसार निर्धारित की गई है। जिसमें अंतिम तारीख 02 जुलाई से 07 जुलाई 2025 रखी गई है।

राजस्थान विद्या संबल भर्ती 2025 में सलेक्शन कैसे होगा?

Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर 12 जुलाई 2025 तक के लिए किया जाएगा।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।