Rajasthan Ucch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2025: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना आवेदन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan के निवासीयो के लिए राजस्थान सरकार ने Rajasthan Ucch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2025 की शुरुआत की है इस योजना में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 12वी पास अभ्यर्थियों को ₹5000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी तो उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2025-26 का आधिकारिक नोटिफिकेशन को hte.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  23 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक भरे जा रहे है इसके बाद में आप को कोई अन्य विकल्प नही दिया जाएगा

इस पोस्ट में आपको Mukhymantri Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2025 के आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ लिंक, आवेदन लिंक, योग्यता, आयु सीमा, आधिकारिक वेबसाइट लिंक. अतिम तिथि, आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि की सुचना निचे बताई है.

योजना का उद्देश्य (Why this scheme?)

राजस्थान सरकार का उद्देश्य उन सभी होनहार और प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है जो बोर्ड में अच्छे अंक लाकर आगे की पढाई में आर्थिक बाधायो के कारण नही कर पाते है इस योजना के जरिये प्राथमिक उद्देश्य है — शिक्षा में समानता और स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को आगे बढ़ाना।

Read More : Rajasthan Free Scooty Yojana 2025: राजस्थान की 12वीं पास छात्राओं के लिए फ्री स्कूटी, ऑनलाइन आवेदन व मेरिट लिस्ट

Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2025 Overview 

Itemजानकारी
योजना का नामMukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2025
लॉन्च किया गया द्वाराRajasthan Sarkar
लाभार्थीEligible Girl & Boy Students (12th passed)
उद्देश्यअल्प आय वाले मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता देकर उच्च शिक्षा सुनिश्चित करना
आवेदन मोडऑनलाइन (SSO ID)
आधिकारिक वेबसाइटhte.rajasthan.gov.in
आवेदन अवधि23 September 2025 से 31 October 2025
स्कॉलरशिप राशिसामान्य: ₹500/माह (10 माह = ₹5000/वर्ष), दिव्यांग: ₹1000/माह (10 माह = ₹10000/वर्ष)
मेरिट-लिस्टजल्द जारी (Official Portal पर)

राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में कौन-कौन पात्र हैं? (Eligibility)

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 12वीं उत्तीर्ण— न्यूनतम 65% (नोटिफिकेशन के अनुरूप)।
  • विद्यार्थी राजस्थान के मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी में नियमित रूप से नामांकित हो।
  • माता-पिता/कुटुंब की वार्षिक आय ₹2.5 लाख या उससे कम।
  • आवेदक का बैंक खाता, सक्रिय मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी होना अनिवार्य।
  • आवेदन के लिए SSO ID और पासवर्ड आवश्यक।

स्कॉलरशिप का लाभ (Benefits)

  • जिस अभ्यर्थी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) में 12वी में अच्छे अंक प्राप्त किये है उन प्रथम 01 लाख छात्र/ छात्राओं को 500/- रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी और ये लाभ 1 वर्ष में 10 महीने दिया जाएगा यानी  विद्यार्थी को अधिकतम 5000/- रूपये एक साल में दिए जायेगे.
  • उच्च शिक्षण संस्थान में पढने वाले विधार्थियों को अधिकतम 5 वर्ष लाभ दिया जाएगा अगर कोई अभ्यर्थी 5 वर्ष पहले ही पढाई छोड़ देता है तो उसने जहा तक पढाई की उस समय तक की छात्रवृत्ति दी जाती है.
  • दिव्यांग छात्र को हर महीने 1000/- रूपये दिए जायेगे और 10 महीने से ज्यादा नही दिए जायेगे, लेकिन अधिकतम भुगतान 10000/- रु का होगा लेकिन इसके वेरीफाई के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
  • राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का लाभ और अन्य जानकारी के लिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखना जरुरी है निचे डायरेक्ट पीडीऍफ़ लिंक दी है. 

जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10वीं और 12वीं के अंक-पत्र (marksheet)
  • स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश रसीद (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड और जन-आधार कार्ड (Aadhaar / Jan Aadhaar)
  • पिताजी / माता की आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी

How To Apply Rajasthan Ucch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2025

  1. सबसे पहले ब्राउज़र में ऑफिसियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in खोलें।
  2. यदि आपके पास SSO ID नहीं है तो SSO पर रजिस्टर कर लें।
  3. SSO में लॉगिन कर के Citizen App > Scholarship सेक्शन चुनें।
  4. Student विकल्प चुनकर अपनी जानकारी भरें।
  5. जन-आधार से नाम सिलेक्ट करें, आधार नंबर डालें और OTP से सत्यापन करें।
  6. आवेदन फॉर्म में शैक्षिक व पारिवारिक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  7. अंतिम चरण में सबमिट करें और आवेदन का प्रिंट-आउट निकाल लें।
  8. आवेदन के बाद SSO अकाउंट से स्टेटस चेक करते रहें।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना महत्वपूर्ण लिंक

निष्कर्ष

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2025 एक उपयोगी पहल है जो मेधावी परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा जारी रखने में मदद करेगी। अगर आप पात्र हैं तो जल्द ही SSO ID से आवेदन कर लें और नोटिफिकेशन में दिए निर्देशों का पालन करें। आधिकारिक जानकारी और Apply Link के लिए: hte.rajasthan.gov.in

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

1 thought on “Rajasthan Ucch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2025: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना आवेदन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

Leave a Comment