CSIR UGC NET December 2025 Notification | Apply Online @ ugcnet.nta.nic.in

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CSIR UGC NET December 2025 Notification: यूजीसी नेट दिसम्बर 2025 सेशन के लिए फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया का ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है UGC NET की परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जाता है NTA एक साल में UGC NET के जुलाई और दिसम्बर दोनों सेशन में परीक्षा आयोजित करवाता है जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर या Junior Research Fellowship (JRF) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CSIR UGC NET December 2025 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गये है आप आवेदन फॉर्म 7 नवंबर 2025 (रात 11:50 बजे ) जमा कर सकते है इसके बाद में आपको फॉर्म में Application Correction के लिए 10 से 12 नवंबर 2025 (रात 11:50 बजे ) तक रखा गया है अभी परीक्षा तिथि जारी नही की है। यह परीक्षा भारत भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और Ph.D. प्रवेश के लिए पात्रता तय करती है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे – UGC NET December 2025 की आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एग्जाम डेट, आवेदन शुल्क, और महत्वपूर्ण लिंक

UGC NET December 2025 Notification Out आवेदन शुरू, यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां और डायरेक्ट लिंक
CSIR UGC NET December 2025 Notification Out

Read More: Pre Matric और Post Matric में अंतर? यहां है स्टूडेंट्स के लिए गाइड

RPSC 2nd Grade Total Form 2025 Subject Wise: राजस्थान 2nd ग्रेड के 6500 पदों पर सवा 12 लाख आवेदन, देखें विषयवार फॉर्म की संख्या

CSIR UGC NET December 2025 Overview

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामUGC NET December 2025
आयोजन संस्थाNational Testing Agency (NTA)
परीक्षा मोडOnline (CBT)
कुल विषय85
आवेदन मोडकेवल ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटugcnet.nta.nic.in

UGC NET December 2025 Exam क्या है? (परीक्षा का उद्देश्य)

UGC NET (University Grants Commission – National Eligibility Test) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में Assistant Professor और Junior Research Fellowship (JRF) के लिए पात्रता निर्धारित करती है।

UGC NET December 2025 Form fill up Date

यूजीसी नेट 2025 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अतिम तिथि 7 नवंबर 2025 (रात 11:50 बजे ) तक है बाकि अन्य नोटिफिकेशन की महत्वपूर्ण तिथि सारणी में दी है:

इवेंटतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि7 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि7 नवंबर 2025 (रात 11:50 बजे तक)
फीस भुगतान की अंतिम तिथि7 नवंबर 2025 (रात 11:50 बजे तक)
सुधार विंडो (Application Correction)10 से 12 नवंबर 2025 (रात 11:50 बजे तक)
परीक्षा तिथिजल्द जारी होगी
एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशनबाद में NTA द्वारा जारी की जाएगी

UGC NET Education Qulification

जो भी इच्छुक कैंडीडेट UGC NET का फॉर्म भरना चाहते है उनके पास में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (Post Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।

  • सामान्य वर्ग को 55% अंक के साथ में पास होना चाहिए
  • आरक्षित वर्ग (OBC/SC/ST/PwD) को 50% अंक के साथ में पास
  • भारत का नागरिक हो

UGC NET 2025 Age Limit

यूजीसी नेट में आयु सीमा में JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है लेकिन Assistant Professor में कोई भी आयु सीमा नही रखी है।

UGC NET 2025 Application Fee

युजीसी एनईटी के फॉर्म भरने का शुक्ल आप को अलग अलग श्रेणी अनुसार लिया जाएगा निचे सारणी में बताया है और ये शुल्क ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा :

श्रेणीआवेदन शुल्क
General₹1150
EWS / OBC (Non-Creamy Layer)₹600
SC / ST / PwD / Third Gender₹325

UGC NET December 2025 Exam Pattern

यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन Computer Based Test (CBT) मोड में होगा इसमें दो पेपर का आयोजन किया जाता है Paper I और Paper II इन पेपर में कुल 150 प्रश्न 300 अंक के होते है कोई भी Negative Marking नही होती है.

How To Apply Online UGC NET December 2025

योग्य उम्मीदवार को फॉर्म भरने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के आवेदन फॉर्म भर सकते है:

  1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “UGC NET December 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर नया रजिस्ट्रेशन करें।
  4. लॉगिन कर के आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
  5. आवश्यक दस्तावेज़ (Photo, Signature, Qualification Certificates) अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
लिंकविवरण
Official Notification PDFUGC NET December 2025 अधिसूचना डाउनलोड करें
Apply Online Linkऑनलाइन आवेदन करें
NTA Official WebsiteNTA की वेबसाइट पर जाएं

निष्कर्ष (Conclusion)

UGC NET December 2025 Notification के साथ ही अब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जो उम्मीदवार शिक्षण (Teaching) या रिसर्च (Research) क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है।

👉 आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 है, इसलिए अंतिम समय का इंतजार न करें।
सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें और आज ही आवेदन करें।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

Leave a Comment