UGC NET Exam Date 2025 (December) – Schedule, Shift & Latest Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Us

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा UGC NET का आयोजन साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है UGC NET Form 2025 के आवेदन हो चुके है और UGC NET Exam Date 2025 की भी घोषणा कर दी गई है एनटीए के द्वारा युजीसी एनइटी परीक्षा 2025 का आयोजन 31 दिसम्बर 2025 से ०७ जनवरी 202६ के मध्य करवाई जाएगी

जिसमें आपके UGC NET Admit card 2025 ऑफिसियल रूप से परीक्षा के सात दिन पहले जारी कर दिए जायेगे उसके बाद में आप ugcnet.nta.ac.in ऑफिसियल वेबसाइट से अपने फॉर्म नंबर और जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकते है इस आर्टिकल में आप को UGC NET Exam के बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है आप पढ़ सकते है

Read more : यहा से UGC NET Dec 2025 Admit Card को डाउनलोड करे

UGC NET 2025 Exam Overview

Original Termलेख
लेख का नामयूजीसी नेट 2025 परीक्षा तिथि
विभाग का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा का आयोजन31 दिसम्बर 2025 से ०७ जनवरी 202
यूजीसी नेट की ऑफिसियल वेबसाइटugcnet.nta.ac.in

UGC NET Exam Date 2025 (December Session) – लेटेस्ट अपडेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET December Session की परीक्षा तिथि को ऑफिसियल रूप से जारी कर दी है। एनटीए की घोषणा के मुताबिक, यूजीसी नेट 2025 दिसम्बर की परीक्षा का आयोजन 31 दिसम्बर 2025 से ०२, ०३, ०४, ०५, ०६, ०७ जनवरी 202६ के मध्य आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन हर दिन दो परियो में किया जाएगा आप को निचे ऑफिसियल नोटिस उपलब्ध करवाया है।

NTA के द्वारा यूजीसी नेट दिसम्बर परीक्षा 2025 के हॉल टिकेट २५ दिसंबर २०२५ को जारी किये जा सकते है ये दिनाक ऑफिसियल रूप से जारी नही की गई है ये संभावित जानकारी है.

UGC NET 2025 Exam Shift Timing

युजीसी नेट दिसम्बर 2025 परीक्षा की शिफ्टिंग एक दिन में दो है Morning shift और Afternoon shift है मोर्निंग शिफ्ट का समय 9:00 AM to 12:00 PM और आफ्टरनून शिफ्ट 3:00 PM to 6:00 PM तक है परीक्षा केंद्र पर टाइम शिफ्ट समय के ३० मिनट पहले रिपोर्टिंग करनी है फिर आप को परीक्षा हाल में एंट्री नही दी जायगी।

UGC NET 2025 Subject-Wise Exam Schedule

UGC NET परीक्षा कुल 85 विषयों में आयोजित की जाती है, जिनमें English Literature, History जैसे पारंपरिक विषयों से लेकर Computer Science, Environmental Studies जैसे आधुनिक विषय शामिल हैं।

हर विषय के लिए अलग-अलग तिथि और समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपने UGC NET Admit Card के माध्यम से यह स्पष्ट रूप से जान सकते हैं कि उनके विषय की परीक्षा किस दिन और किस शिफ्ट में होगी। नीचे सारणी में देख सकते है –

UGC NET 2025 Subject-Wise
UGC NET 2025 Subject-Wise list
परीक्षा तिथिशिफ्ट-I (सुबह 09:00 से 12:00) – विषयशिफ्ट-II (दोपहर 15:00 से 18:00) – विषय
31 दिसंबर 2025विधि (Law), सामाजिक कार्य, पर्यटन प्रशासन, प्राकृत, तेलुगु, स्पेनिश, कश्मीरी, कोंकणी
02 जनवरी 2026कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन, लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान, उर्दू, फॉरेंसिक साइंस, बंगाली, मानवाधिकार, अरबी, बोडोसमाजशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, ओड़िया, योग, पंजाबी, सोशल मेडिसिन एवं कम्युनिटी हेल्थ, महिला अध्ययन
03 जनवरी 2026वाणिज्य, संस्कृत, संताली, अपराध विज्ञान, राजनीति विज्ञान (अंतरराष्ट्रीय संबंध/रणनीतिक अध्ययन सहित), आपदा प्रबंधन, म्यूजियोलॉजी एवं संरक्षणभूगोल, शिक्षा, लोक साहित्य, मैथिली, तुलनात्मक धर्म अध्ययन, भारतीय संस्कृति, फ़ारसी
05 जनवरी 2026अंग्रेज़ी, संस्कृत पारंपरिक विषय, मानव विज्ञान, प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा, फ्रेंच, डोगरी, रूसी, चीनीइतिहास, दृश्य कला, असमिया, पुरातत्व, गुजराती, राजस्थानी, जनजातीय/क्षेत्रीय भाषाएं
06 जनवरी 2026राजनीति विज्ञान, रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन, अरब संस्कृति, हिंदू अध्ययन, नेपाली, तुलनात्मक साहित्य, जापानी, सिंधीहिंदी, तमिल, जनसंचार, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, भारतीय ज्ञान प्रणाली, जर्मन
07 जनवरी 2026अर्थशास्त्र (सहायक विषयों सहित), प्रबंधन, लोक प्रशासन, जनसंख्या अध्ययन, भाषाविज्ञान, बौद्ध/जैन/गांधी/शांति अध्ययन, पालि, आयुर्वेद जीवविज्ञानपर्यावरण विज्ञान, गृह विज्ञान, परफॉर्मिंग आर्ट्स (नृत्य/नाटक/थिएटर), संगीत, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, श्रम कल्याण/HRM, मराठी, शारीरिक शिक्षा

UGC NET Admit Card & Exam City Slip 2025

UGC NET एग्जाम सिटी स्लिप २०२५ को २१ दिसम्बर २०२५ को आधिकारिक तोर से प्रकाशित कर दी है वही पर बहुत जल्द युजीसी नेट हाल टिकेट को भी परीक्षा से ७ दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। UGC NET Admit Card 2025 को ऑफिसियल वेबसाइट पर ugcnet.nta.ac.in जारी होगा तब यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करके डाउनलोड कर पायेगे।

Important Instructions for UGC NET Exam Day

जब परीक्षा केंद्र पर इंस्ट्रक्शन का अनुसरण करे –

  • Valid ID proof
  • Reporting guidelines
  • Allowed & restricted items

What After UGC NET Exam 2025?

परीक्षा देने के बाद में आपको इन सभी का इंतजार रहेगा जिससे आप अपने नंबर को देख सके –

  • Answer key
  • Result
  • Cut off
  • JRF & Assistant Professor eligibilit
जानकारीलिंक
आधिकारिक वेबसाइटugcnet.nta.nic.in
Syllabus & Previous Papersयहां क्लिक करें
परीक्षा नोटिफिकेशन PDFएग्जाम डेट नोटिस

UGC NET Exam Date 2025 FAQs

UGC NET December 2025 exam kab hoga?

यूजीसी नेट 2025 दिसम्बर परीक्षा का आयोजन 31 दिसम्बर 2025 से ०७ जनवरी 202६ के बिच होगी.

UGC NET exam ek saal me kitni baar hota hai?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार जून और दिसंबर महीने मे आयोजित की जाती है।

Admit card exam se kitne din pehle aata hai?

युजीसी नेट का एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले आता है।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

Leave a Comment