PVC Voter ID Card Order Kaise Kare 2025 – ऑनलाइन आवेदन, फीस और डिलीवरी प्रोसेस

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PVC Voter ID Card Order Kaise Kare: क्या आपका Voter ID कार्ड अभी भी कागज वाला है? अब समय है उसे अपडेट करने का! भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने अब वोटर्स के लिए PVC प्लास्टिक वोटर ID कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है, जो ज्यादा टिकाऊ, स्मार्ट और पोर्टेबल है।

इस लेख में हम जानेंगे कि PVC Voter ID Card को ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें, कौन कर सकता है आवेदन, क्या है फीस, और कैसे करें ट्रैकिंग।

Read More: E Aadhaar Kaise Nikale? आधार PDF फॉर्मेट में ऐसे डाउनलोड करें (2025)

PVC Voter Card क्या होता है?

PVC Voter Card एक प्लास्टिक से बना स्मार्ट वोटर ID कार्ड होता है, जिसमें आपकी फोटो, नाम, जन्मतिथि, पता, और एक होलोग्राम के साथ सिक्योर QR कोड होता है। यह कार्ड दिखने में ATM कार्ड की तरह होता है और बहुत ही टिकाऊ होता है।

PVC Voter Card download pdf

PVC Voter Card 2025 के लिए आवेदन कब शुरू हुआ?

PVC Voter Card के लिए आवेदन पूरे साल कभी भी किया जा सकता है, लेकिन यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में पहले से है, तो आप सीधे PVC कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

PVC Voter Card के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

PVC Voter Card का शुल्क केवल ₹30 रुपये है, जिसे आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

PVC Voter Card 2025 कब तक मिल जाएगा?

एक बार आवेदन करने के बाद आपका PVC Voter Card स्पीड पोस्ट के ज़रिए 7 से 15 दिनों के भीतर आपके पते पर पहुंच जाएगा।

PVC Voter Card जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • EPIC नंबर (मतदाता संख्या)
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग

अगर EPIC नंबर नहीं पता तो?

आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके “Search in Electoral Roll” के ज़रिए अपना EPIC नंबर पा सकते हैं।

क्या जिनके पास पुराना वोटर कार्ड है, वे भी PVC कार्ड ले सकते हैं?

हां, अगर आपके पास पुराना पेपर वाला वोटर ID है तो भी आप PVC Voter Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए।

PVC Voter Card Online Order कैसे करें?

आप को सरल विधि से PVC voter card ऑनलाइन कैसे आर्डर करना है ये सभी स्टेप बाय स्टेप आप को निचे ब्लॉग में बताया गया जिससे आप आसानी से डाउनलोड या आर्डर कर सकते है आप को निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा :

1.सबसे पहले आप दोनों ऑफिसियल वेबसाइट में से किसी एक पर विजिट करे
https://voters.eci.gov.in या https://www.nvsp.in

voter ऑफिसियल वेबसाइट

2.Login करें या नया अकाउंट बनाएं

voter में लॉग इन करे

3.“Print Voter ID” या “PVC Voter Card” ऑप्शन चुनें

4.अपना EPIC नंबर दर्ज करें (मतदाता पहचान संख्या)

5.सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें

6.ऑनलाइन भुगतान करें (₹30/- Approx)

7.आपका PVC वोटर कार्ड 10-15 दिनों में आपके पते पर डाक से पहुंच जाएगा

PVC Voter Card ट्रैक कैसे करें?

  • वेबसाइट पर लॉगिन करें
  • “Track Status” पर जाएं
  • Reference ID डालें और ट्रैकिंग जानकारी देखें

आमतौर पर कार्ड 7-15 दिनों में स्पीड पोस्ट द्वारा आपके पते पर पहुंचता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

अब PVC Voter Card बनवाना या मंगवाना बहुत ही आसान हो गया है। घर बैठे सिर्फ कुछ क्लिक में आप नया, स्मार्ट और टिकाऊ वोटर कार्ड पा सकते हैं। ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपना वोटर कार्ड आज ही ऑर्डर करें।

FAQs – PVC Voter Card 2025

Q.1: PVC Voter Card कितने दिनों में मिलता है?

Ans: आमतौर पर 7-15 दिनों में स्पीड पोस्ट के जरिए डिलीवर कर दिया जाता है।

Q.2: क्या PVC Voter Card के लिए कोई दस्तावेज़ चाहिए?

Ans: नहीं, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो EPIC नंबर से ही आप आवेदन कर सकते हैं।

Q.3: क्या PVC Card और e-EPIC एक ही हैं?

Ans: नहीं, e-EPIC डिजिटल फॉर्मेट में होता है जबकि PVC Card फिजिकल, स्मार्ट कार्ड होता है।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।