IB ACIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3717 पदों पर भर्ती, जानें पात्रता, आवेदन तिथि और चयन प्रक्रिया

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

IB ACIO Recruitment 2025: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs – MHA) के द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के पदों पर शार्ट नोटिस 14 जुलाई 2025 को जारी किया गया है ib acio notification 2025 में कुल 3717 ACIO-II Executive पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। जिसके फॉर्म ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 जुलाई 2025 से शुरू किये जाएगे और अतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तक चलेगे। इसके बाद में आपके फॉर्म नही लिए जाएगे।

ib acio 2025 के फॉर्म आवेदन करने के लिए आपके पास में किसी भी विषय से स्नातक (Graduation degree) पास होना अनिवार्य है और आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिय। इस भर्ती से जुडी जानकारी जिसमे आप इंटेलिजेंस ब्यूरो फॉर्म आवेदन कैसे करे, ib acio पदों की सख्या, आवेदन तिथि, नोटिफिकेशन पीडीऍफ़, ऑफिसियल वेबसाइट लिंक आदि सुचना आपको इस लेख में दिया है इसके लिए आप को पूरा आर्टिकल पढना पड़ेगा।

Read more: RSMSSB JEN Electrical Result 2024: राजस्थान जेई (विद्युत) रिजल्ट जारी, यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

IB ACIO Recruitment 2025 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डMinistry of Home Affairs (MHA)
विभाग का नामIntelligence Bureau (IB)
पद का नामAssistant Central Intelligence Officer (ACIO-II / Executive)
कुल पद3717
वेतनमान₹44,900 – ₹1,42,400 (Level-7 Pay Matrix)
चयन प्रक्रियाTier-I, Tier-II, Interview
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mha.gov.in

Ib acio notification 2025 Pdf Download

आईबी एसीआईओ का नोटिफिकेशन गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs – MHA) के द्वारा 14 जुलाई 2025 को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है Intelligence Bureau (IB) विभाग के द्वारा Assistant Central Intelligence Officer (ACIO-II / Executive) के पद पर कुल 3717 रिक्ति निकली है जिसके लिए आवेदन फॉर्म 19 जुलाई 2025 से शुरू होगे जो 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है आपको निचे लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिस डाउनलोड कर सकते है.

Ib acio notification 2025 Pdf Download

ib acio notification 2025
ib acio notification 2025 pdf

Read More: Rajasthan High Court Peon Bharti 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में 5670 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, 10वीं पास करें आवेदन

IB ACIO 2025 – श्रेणीवार पद विवरण

ib के पदों को आपको कैटेगरी वाइज निचे सारणी में बताया है :

श्रेणीपदों की संख्या
सामान्य (UR)1537
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)946
अनुसूचित जाति (SC)566
अनुसूचित जनजाति (ST)226
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)442

IB ACIO Recruitment 2025 Last Date

इस भर्ती की अतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है और आवेदन फॉर्म 19 जुलाई 2025 से होगे अन्य तिथि निचे सारणी बताई है :

इवेंटतिथि
शॉर्ट नोटिस जारी14 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ19 जुलाई 2025
अंतिम तिथि10 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित की जाएगी

IB ACIO 2025 – पात्रता मानदंड

IB की पात्रता मानदंड जिसमें एजुकेशन और आयु सीमा की जानकारी बताई है:

शैक्षणिक योग्यता

IB ACIO भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आपके पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) की डिग्री और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए अनिवार्य है।

आयु सीमा (10 अगस्त 2025 के अनुसार)

IB ACIO bharti के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए इसमें आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

IB ACIO Executive Application Fees 2025

IB ACIO भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के आधार पर अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI) से किया जा सकता है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवार₹550/- (प्रोसेसिंग शुल्क)
केवल सामान्य वर्ग (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) पुरुष₹550 + ₹100 = ₹650/-

Read more: Rajasthan VDO Vacancy 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 850 पदों पर, जानिए पूरी जानकारी

IB ACIO Grade 2 Salary 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल-7 पे स्केल के तहत ₹44,900 से ₹1,42,400 तक की बेसिक सैलरी दी जाती है। इसके अलावा उन्हें बेसिक सैलरी का 20% स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस (SSA), छुट्टियों में ड्यूटी करने पर 30 दिन तक का कैश मुआवज़ा, साथ ही HRA, DA, TA जैसे केंद्रीय सरकारी भत्ते भी मिलते हैं। सभी भत्तों को जोड़ने पर इन-हैंड सैलरी लगभग ₹65,000 से ₹75,000 प्रति माह तक हो सकती है।

IB ACIO Exam Pattern 2025: जानिए पूरा सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

अगर आप IB ACIO Recruitment 2025 के ज़रिए भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक सम्मानित पद पर कार्य करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसके एग्जाम पैटर्न और सेलेक्शन प्रोसेस को अच्छी तरह से समझना होगा। यह परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित होती है – Tier I (Objective Test), Tier II (Descriptive Test) और Tier III (Interview)

यहां हम आपको IB ACIO Exam Pattern 2025 in Hindi में विस्तार से बता रहे हैं, जिससे आपकी तैयारी सही दिशा में हो सके।

IB ACIO Tier I Exam Pattern 2025 (ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट)

Tier I परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होती है जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें पांच अलग-अलग सेक्शन होते हैं, प्रत्येक से 20 प्रश्न आते हैं।

सेक्शन का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
करेंट अफेयर्स2020
सामान्य अध्ययन (General Studies)2020
संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Aptitude)2020
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता (Reasoning/Logical Aptitude)2020
अंग्रेजी भाषा (English Language)2020
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • समय सीमा: 1 घंटा
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती

💡 टिप: करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के लिए डेली न्यूज़ और NCERT बुक्स का अध्ययन करें।

IB ACIO Tier II Exam Pattern 2025 (वर्णनात्मक परीक्षा)

Tier II परीक्षा एक डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होती है जिसमें अभ्यर्थियों की लेखन क्षमता, सोचने का तरीका और अंग्रेज़ी भाषा में पकड़ को परखा जाता है।

विषयअंक
निबंध लेखन (Essay Writing)30
अंग्रेजी संक्षेप लेखन और बोधगम्यता (Precis & Comprehension)20
  • कुल अंक: 50
  • समय सीमा: 1 घंटा

टिप: निबंध लेखन के लिए समसामयिक विषयों पर अभ्यास करें और रोज़ाना अंग्रेज़ी अख़बार पढ़ें।

IB ACIO Tier III: इंटरव्यू राउंड

Tier III में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस राउंड में उम्मीदवारों के:

  • कम्युनिकेशन स्किल
  • बॉडी लैंग्वेज
  • काउंटर इंटेलिजेंस समझ
  • और समग्र पर्सनालिटी को परखा जाता है।

महत्वपूर्ण: इंटरव्यू से पहले पिछले वर्षों के प्रश्न और करंट अफेयर्स के बारे में अच्छी जानकारी रखें।

IB ACIO Selection Process 2025

चरणविवरण
Tier Iवस्तुनिष्ठ परीक्षा (Objective Type)
Tier IIवर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test)
Tier IIIव्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview)

IB ACIO 2025 Online Form Kaise Bhare?

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से IB ACIO Grade B/Executive 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  1. IB ACIO के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in
  2. होमपेज पर आपको “Recruitment” या “Careers” नाम से एक सेक्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  3. लिस्ट में से “IB ACIO Grade-II/Executive 2025 Recruitment” लिंक को सिलेक्ट करें।
  4. अब आपको अपनी सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स मिलेंगे।
  5. अब लॉगिन करें और IB ACIO Application Form 2025 को ध्यानपूर्वक भरें।
    • यहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पता, आदि भरना होगा।
  6. नीचे दिए गए दस्तावेजों को निर्धारित फॉर्मेट और साइज में स्कैन करके अपलोड करें:
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • हस्ताक्षर
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  7. अब ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से Application Fee का भुगतान करें।
    • सभी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI और नेट बैंकिंग विकल्प उपलब्ध होते हैं।
  8. सभी जानकारी और डॉक्युमेंट्स चेक करने के बाद, “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  9. आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद, उसका PDF या प्रिंटआउट जरूर लें।
  10. यह भविष्य की जरूरतों जैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड, इंटरव्यू कॉल आदि में काम आएगा।
official websitemha.gov.in या ncs.gov.in
IB ACIO bharti 2025 NoticePdf Download
IB ACIO Apply OnlineApply Now (Active Soon)

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

1 thought on “IB ACIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3717 पदों पर भर्ती, जानें पात्रता, आवेदन तिथि और चयन प्रक्रिया”

Leave a Comment