Rajasthan LDC Bharti 2026 Notification: राजस्थान एलडीसी भर्ती जल्द जारी, योग्यता, आवेदन तिथि व चयन प्रक्रिया

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan LDC Bharti 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की तरफ से राजस्थान एलडीसी भर्ती 2026 फॉर्म अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्द आयोग अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर LDC भर्ती के 10000 पदों के फॉर्म शुरू करेगा भर्ती के फॉर्म लगभग जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में हो सकते है, जैसे ही फॉर्म शुरू होने आपको सुचन बता दी जाएगी।

जो भी उम्मीदवार लोअर क्लर्क डिवीज़न के फॉर्म भरने चाहते है, उन्हें अपनी पात्रता में 12वी पास और CET 2024 वाली को पास होना चाहिए। यहा हमने राजस्थान LDC भर्ती 2026 फॉर्म की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फॉर्म भरने के स्टेप, चयन स्टेप और संबंधित सभी जानकारी निचे बताई है।

इसे भी पढ़े – लोअर डिवीज़न क्लार्क (LDC) के बारे में पूरा जाने

RSSB LDC Recruitment 2026 Highlight

EventHighlight
भर्ती का नामRajasthan LDC Vacancy 2026
विभाग का नामRajasthan Staff Services Selection Board (RSSB)
पद का नामLower Division Clerk (LDC)
पदों की संख्या10000 (Expected)
आधिकारीक नोटिफिकेशनRelease Soon
एलडीसी फॉर्म भरने की तिथिNotified Soon
फॉर्म आवेदन करने का प्रकारOffline
जॉब की जगहRajasthan Job
ऑफिसियल वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in

LDC Bharti 2026 Notification PDF

RSSB ने राजस्थान एलडीसी भर्ती 2026 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अभी जारी नही किया गया है, लेकिन लगभग जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकते है मीडिया रिपोर्ट के आधार पर फॉर्म की शुरुआत भी जनवरी में ही संभव है। उमीदवार निचे लिए लिंक से एलडीसी फॉर्म 2026 का नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है। भर्ती से जुडी जानकारी यहा बताई है या विस्तारित सुचना के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर देखे।

Rajasthan LDC Bharti 2026 Notification PDF

Rajasthan LDF Form Date 2026

राजस्थान एलडीसी भर्ती की आधिकारिक डेट जारी नही की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के आधार पर ऑनलाइन आवेंदन फॉर्म जनवरी 2026 से शुरू हो सकते है, और फॉर्म की लास्ट डेट फरवरी 2026 तक हो सकती है।

LDC Form Online Start DateJanuary 2026
LDC Form Last DateFebruary 2026

Rajasthan LDC Exam Date 2026

आरएसएसबी ने अपने परीक्षा कैलेंडर में राजस्थान LDC भर्ती परीक्षा 2026 को 5 जुलाई से 6 जुलाई 2026 को ऑफलाइन मोड में करवाएगा। परीक्षा की हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी इस लिए कुल चार शिफ्टो में परीक्षा को पूरा करवाया जाएगा।

Rajasthan LDC Post

अभी तक कोई ऑफिसियल सुचना जारी नही हुई है लेकिन वर्तमान में मीडिया रिपोर्ट के आधार पर लगभग 10000 पदों की सम्भावना है।

Rajasthan LDC 2026 में चयन कैसे होगा ?

  • CET स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग。
  • लिखित परीक्षा (Phase-I)
  • टाइपिंग टेस्ट (Phase-II)

राजस्थान एलडीसी के फॉर्म भरने के लिए कोन पात्र है ?

राजस्थान Ldc form 2026 के लिए उम्मदीवारो को विभाग के द्वारा निर्धारित एजुकेशन और आयु सीमा की पात्रता को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित है:

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) –

राजस्थान में लोअर डीविजन क्लर्क भर्ती के फॉर्म भरने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) पास और RSCIT कोर्स के साथ में राजस्थान में आयोजित 12th Level CET (कॉमन योग्यता टेस्ट) 2024 को पास किया होगा चाहिये।

आयु सीमा (Age Limit) –

  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए
  • और 40 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग को राजस्थान सरकार और विभाग के भर्ती के आधार पर आयु सीमा में छुट दी जाएगी।

RSMSSB LDC Application Form Fees

उम्मीदवार ने पहले ही OTR फीस भर रखी है उनके लिए फॉर्म फ्री है ये फीस नये OTR फॉर्म भरने वाले के लिए है:

CategoryOTR Fees
सामान्य (अनारक्षित) कैंडीडेटरु. 600/-
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीरु. 400/-
दिव्यांगजनरु. 400/-

LDC Form 2026 – आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2026 का आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों के पास नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है:

  • SSO ID एवं लॉगिन पासवर्ड
  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
  • लाइव पासपोर्ट साइज फोटो
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर

How To Apply Rajasthan LDC Form ? Step by Step

राजस्थान LDC (Clerk Grade-II/Junior Assistant) फॉर्म भरने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा जारी SSO पोर्टल की मदद से आसानी से निचे दिए स्टेप का अनुसार करके भर सकते है:

  • राजस्थान SSO पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • SSO ID, Password और दिए गया कैप्चा को दर्ज करके लॉग इन करे।
  • होम पेज पर ‘Citizen Apps (G2C)’ में से ‘Recruitment Portal’ पर क्लिक करे।
  • अब ‘Ongoing Recruitments’ आप्शन में “Direct Recruitment of Clerk Grade-II/Junior Assistant – 2025” के सामने दिए Apply Now बटन पर क्लिक करे।
  • CET (12th Level) के फॉर्म नंबर को दर्ज करके फॉर्म ओपन करे।
  • फॉर्म में मागी सभी जानकारी को सही सही भरे।
  • अपना वर्तमान का पासपोर्ट साइज़ फोटो (50-100 KB) और हस्ताक्षर (20-50 KB) को स्कैन करके अपलोड करे।
  • अंतिम में ‘Preview’ बटन पर क्लिक करके फॉर्म की सभी जानकारी को देख कर  ‘Final Submit’ बटन पर क्लिक करे।
  • अब फॉर्म को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा दे।
LDC 2026 Notificationपीडीऍफ़ डाउनलोड करे
Rajasthan LDC SyllabusPDF Download
LDC 2026 Form Register LinkApply Now
सरकारी भर्ती का तुरंत अपडेट के लिए यहा जुड़े Join Whatsapp

Rajasthan LDC Vacancy 2026 – FAQ

Rajasthan LDC Bharti 2026 kab aayegi?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में नोटिफिकेशन संभव है।

LDC Bharti 2026 ke liye CET zaruri hai?

हाँ, CET 12th Level 2024 पास होना अनिवार्य है।

Rajasthan LDC Exam 2026 kab hogi?

LDC परीक्षा 5 और 6 जुलाई 2026 को आयोजित की जा सकती है।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

2 thoughts on “Rajasthan LDC Bharti 2026 Notification: राजस्थान एलडीसी भर्ती जल्द जारी, योग्यता, आवेदन तिथि व चयन प्रक्रिया”

Leave a Comment