Rajasthan PTET Form 2026 – Online Apply, Exam Date, Eligibility

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan PTET Form 2026: PTET परीक्षा एक Rajasthan में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा (VMOU) के द्वारा करवाई जाती है इस एग्जाम की मदद से आप 2 वर्षीय B.Ed और 4 वर्षीय B.A. B.Ed/B.Sc. B.Ed Course के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है, Rajasthan PTET Form 2025 के एग्जाम हो गये है।

लेकिन वापस Rajasthan PTET Form के लिए मई 2026 में वापस आवेदन शुरू किये जायेगे, अगर आप B.Ed admission 2026 के लिए eligible हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan PTET Form भरने की पूरी प्रक्रिया, जरूरी तिथियाँ, योग्यता और आवेदन शुल्क विस्तार से बताएंगे।

PTET Full Form in Hindi

PTET का पूरा नाम Pre-Teacher Education Test है, पीटीईटी का हिंदी में अर्थ पूर्व शिक्षक शिक्षा परीक्षा होता है इस कोर्स को करने के बाद में राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट अध्यापक बनने के योग्य बन जाते है।

Read More : 12th ke baad Government Teacher Kaise Bane – पूरी जानकारी

Rajasthan PTET 4 Year Course 2025: BA-BEd और BSc-BEd के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

PTET Course Kya Hai (What is PTET Course in Hindi)

PTET यानी Pre-Teacher Education Test, राजस्थान में B.Ed कोर्स में admission लेने के लिए आयोजित कि जाने वाला प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा Undergraduate Students और Graduates के लिए आयोजित होती है।

Ptet official website (PTET 2025 official website)

Rajasthan Ptet की ऑफिसियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.com है।

Rajasthan PTET Form की मुख्य बातें एक नजर में

परीक्षा नामराजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET)
कोर्सB.Ed (2 साल) और BA B.Ed (4 साल)
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटptetraj2023.org (2026 के लिए अपडेट होगी)
फॉर्म शुल्कसामान्य वर्ग के लिए ₹500, SC/ST के लिए ₹500
परीक्षा तिथिजारी नही

Read More:

Rajasthan Ptet Notification 2026 Latest Upated

Rajasthan PTET के एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नही की गई है लेकिन पिछले डाटा से पीटीईटी एडमिशन फॉर्म मई 2026 के आस पास शुरू हो सकते है जैसे ही आवेदन फॉर्म शुरू होगे आपको बता दिया जाएगा और आप समय पर वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा की ऑफिसियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.com या Jobsarkar वेबसाइट को बुक मार्क कर सकते है।

Rajasthan PTET Form 2026 Online Apply, Notification, Exam Date और Eligibility Details
PTET BEd Admission

राजस्थान PTET 2026 फॉर्म आवेदन तिथियाँ

Rajasthan PTET 2026 के लिए आवेदन फॉर्म की तिथियाँ ऑफिसियल रूप से जारी नही किया गया है:

EventDate
PTET 2026 Online Form StartCooming Soon
Last Date to ApplyCooming Soon
Correction WindowCooming Soon
Exam DateCooming Soon
Admit Card ReleaseCooming Soon

B.Ed Eligibility Rajasthan

PTET 2026 में फॉर्म भरने के लिए कैंडीडेट के पास में निचे दिए योग्यता को पूरा करना आवश्यक है :

1. For 4-Year B.Ed Course (Undergraduate)

  • कैंडीडेट को Class 12th पास होना चाहिए।
  • आपके बारहवी में Minimum Percentage: 50% (General), 45% (OBC/SC/ST) होने चाहिए।
  • कैंडीडेट के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नही है कोई भी आवेदन कर भर सकते है।

2. For 2-Year B.Ed Course (Graduate)

  • कैंडीडेट को Graduation या final year में होना चाहिए।
  • उमीदवार Minimum Percentage 50% (General), 45% (OBC/SC/ST) के साथ में BA पास होना चाहिए।

राजस्थान PTET Form आवेदन शुल्क

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कैंडीडेट से कोई भी केटेगरी से हो उससे ₹500 रु ऑनलाइन माध्यम से फीस ली जाएगी।

राजस्थान पीटीईटी फॉर्म आवश्यक दस्तावेज

आपके पास में Ptet form Bharne ke liye इन सभी Document होना आवश्यक है :

  • पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG/JPG फॉर्मेट में)
  • हस्ताक्षर (Signature) की स्कैन कॉपी (JPEG/JPG फॉर्मेट में)
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (PDF या JPG में)
  • स्नातक (Graduation) की मार्कशीट (केवल 2 वर्षीय B.Ed के लिए)
  • आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र (ID Proof)
  • जाति प्रमाण पत्र (Category Certificate) (यदि लागू हो)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (PWD Certificate) (यदि लागू हो)
  • चालान या ऑनलाइन पेमेंट की रसीद (Fee Payment Receipt)

राजस्थान PTET Exam Pattern

Ptet परीक्षा का पेपर का पैटर्न ऑफलाइन में OMR शीट के द्वारा किया जाएगा इसमें कुल प्रश्न 200 (MCQs) पूछे जाते है जिनको हल करने एक लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है Ptet Exam में कोई भी नकारात्मक मार्किंग नही होती है और पेपर में निचे टेबल में दिए गये टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते है :

विषयप्रश्नटॉपिक्स
मानसिक योग्यता50तार्किक सोच, पज़ल, कोडिंग-डिकोडिंग
सामान्य ज्ञान50राजस्थान की संस्कृति, करंट अफेयर्स, इतिहास
भाषा (हिंदी/अंग्रेजी)50व्याकरण, कॉम्प्रिहेंशन
शिक्षण अभिरुचि50बाल विकास, शिक्षण विधियाँ

How to Apply PTET Online Form Rajasthan

अगर आप भी Ptet ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो निचे दिए चरण को फॉलो कर के फॉर्म भर सकते है :

1. सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में PTET की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करले।

rajasthan ptet 2025 official website

2. अब आपके सामने Home Page खुलेगा।

3. होम पेज पर 4 वर्ष ( B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.) या 2 वर्ष ( B.Ed) आप्शन में से एक का चयन करे।

rajasthan ptet 2025 official website

4. अब आपके सामने PTET फॉर्म खुलेगा जिसमे आपका नाम, पिता का नाम, एड्रेस और शैक्षणिक योग्यता भर दे।

5. अब अपना लेटेस्ट फोटो और साइन को अपलोड करे।

6. ऑनलाइन माध्यम से फीस अक भुगतान करे।

5. अतिम में सभी जानकारी सही से भरने के बाद में फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करे और फॉर्म की पीडीऍफ़ प्रिंट करदे।

Rajasthan PTET Online Form

ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करे
आधिकारिक नोटिफिकेशनअभी प्रकाशित नही किया

निष्कर्ष

अगर आप Rajasthan B.Ed Admission 2026 के लिए eligible हैं तो PTET 2026 Form अभी भरें।

📢 सुझाव: PTET अपडेट्स के लिए Google News पर हमें फॉलो करें या टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें!

FAQs – राजस्थान PTET 2026

Q1. PTET 2026 का फॉर्म कब शुरू होगा?

पीटीईटी फॉर्म 2026 के लिए अभी सुचना को प्रकाशित नही की गई है

Q2. PTET 2026 के लिए योग्यता क्या है?

PTET फॉर्म भरने एक लिए 12वीं पास या Graduation पास होना चाहिए

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

1 thought on “Rajasthan PTET Form 2026 – Online Apply, Exam Date, Eligibility”

  1. Thanks I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best Ive discovered till now However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

    Reply

Leave a Comment