Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan Reet exam passing marks 2025

Rajasthan Reet exam passing marks 2025 के बारे में हम बात करेंगे दोस्तों इस पोस्ट में जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान Reet पात्रता परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया था इस भर्ती के लिए ऑफिशियल सूचना 12 दिसंबर 2024 को जारी कर दी गई थी वहीं शिक्षक बनने के लिए इच्छुक कैंडिडेट इस भारती का आवेदन फार्म 16 दिसंबर 2024 से स्टार्ट हो गए हैं योग्य महिला पुरुष विद्यार्थी जो इस फॉर्म को भरना चाहते हैं

वह बिना अंतिम तिथि का इंतजार किया फॉर्म भर सकते हैं राजस्थान रीट परीक्षा भर्ती की अंतिम लीला 15 जनवरी 2025 रखी गई है वही रीट एग्जाम का आयोजन 27 फरवरी 2025 को आयोजन किया जाएगा यह ऑफिशियल सूचना पहले से जारी कर दी गई है

Reet लेवल फर्स्ट और रीट लेवल 2 परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में आयोजित करवाई जाएगी जिसमें रीट परीक्षा भर्ती में फॉर्म भरने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे और Reet पात्रता परीक्षा में pass होने वाले अभ्यर्थियों को ही थर्ड ग्रेड टीचर बनने का मौका मिलेगा उसके बाद आपको Reet Pre क्वालीफाई करने के बाद main exam भी देना होगा जो subject का होता है

Rajasthan Reet exam passing marks 2025
Rajasthan Reet exam passing marks 2025

और ऐसे ही रीट परीक्षा में शामिल लाखों व्यक्ति एक की सवाल से जूझ रहे हैं और उसका सामना कर रहे हैं की Reet Exam कितने नंबर से pre क्वालीफाई होगा तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में कैटिगरी वाइज नीचे सारे मार्क्स या हर कैटेगरी अलग-अलग मार्क्स की जरूरत होती है वह सारे इस पोस्ट में वर्णन किया गया आपको नीचे इसके लिए स्क्रोल कर देखना पड़ेगा।

REET Exam Passing Marks 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Board of Secondary Education
Name Of ExamRajasthan Teacher Eligibility Examination (REET)
REET Admit Card Release19 February 2025
REET Exam Date27 February 2025
Exam ShiftMorning Shift 10:00 AM to 12:30 PM
Evening Shift: 03:00 PM to 05:30 PM
Negative MarkingNA
Passing Marks36 to 60%
CategoryREET Exam

REET Exam Passing Marks 2025 Details

राजस्थान न्यूज़ भर्ती एग्जाम का आयोजन स्कूल 150 अंकों के लिए किया जाएगा जिसमें रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल 2 में विभिन्न विश्व में 150 लोगों के क्वेश्चन पूछे जाएंगे इस भर्ती में मनोविज्ञान भाषा फर्स्ट एवं भाषा को और अन्य विषय को भी शामिल किया गया है रेड परीक्षा में गलत उत्तर प्रदेश नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी

more read

REET Exam Passing Marks 2025 in Hindi

  • राजस्थान रीड एग्जाम 2025 में कुल डेट सॉन्ग को के डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाएंगे
  • गलत उत्तर करने पर नकारात्मक या नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी
  • लेकिन नए नियम के अनुसार आप पांचवा गोल नहीं भरते हैं प्रश्नों में अटेंड करने पर तो आपको वन अपॉन 3 अंकों का नकारात्मककिया जाएगा
  • जबकि 10% से अधिक अगर 5 से गोलहो नहीं भरा तो आपको अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और परीक्षा से बात कर दिया जाएगा स्टूडेंट को

REET Level -1 Exam Pattern

Exam Subject Questions Marks
1 बाल विकास एवं शिक्षण विधियां3030
2 गणित3030
3 भाषा – 13030
4 भाषा – 23030
5 पर्यावरण अध्ययन3030
कुल प्रश्न/ कुल अंक150150

REET Level 2 Exam Pattern

Exam Subject Questions Marks
1 बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र3030
2 भाषा – 1 (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाबी)3030
3 भाषा – 2 (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाबी)3030
4 विज्ञान एवं गणित
OR
सामाजिक विज्ञान
OR
विज्ञान एवं गणित
OR
सामाजिक विज्ञान (गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के अलावा अन्य श्रेणी के शिक्षकों के लिए)
6060
कुल प्रश्न/कुल अंक150150

REET Exam Passing Marks 2025 Category Wise

राजस्थानी टीचर पत्र परीक्षा में आपको उत्तरी होने के लिए अभ्यर्थी ग्रुप कैटिगरी वाइज निर्धारित योग्यता अंक प्राप्त करना अनिवार्यइस परीक्षा में न्यूनतम योग्यता 36 परसेंट रखी गई है जबकि अधिकतम योग्यता 60% निर्धारित की गई है बता देंगे टीसी और नॉन टीएसपी क्षेत्र सामान्य और आरक्षित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के रेट में 60% आने की 150 में से 90 अंक प्राप्त करने होंगे, आपको वही एससी ओबीसी एमबीसी ईडब्ल्यूएस रेट परीक्षा में उनका 55% आने की 150 में से 83 अंक प्राप्त करने होंगे

वही व्यस्त और नॉन टीएसपी एरिया के अभ्यर्थी को 55% आने की 150 में से 83 अंकों और एसटीटीएसपी एरिया के अभ्यर्थियों के लिए 36% यानी की 150 में से पशुपतिनाथ प्राप्त करने होंगे सभी श्रेणी की विधवा तलाकशुदा और भूतपूर्व सैनिक विद्यार्थियों को 50% अर्थात 150 में से 75 अंक लाने होंगे समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थी को 40% आने की डेढ़ सौ में साइट तक लाने होंगे जबकि सारी या जनजाति व्यक्ति को 36 में पर्सेंट रहता 150 में से केवल 35 अंक लाने होंगे आपकोइस सभी दी गईनिर्देश को फॉलो करना होगा यह राजस्थान रीट परी एग्जाम  में पास होने के मार्क्स या परसेंटेज है

Rajasthan Reet exam passing marks 2025 1


Rajasthan REET Exam Passing Marks 2025Click Here
Official Website Click Here
Syllabus PdfClick Here

Faq

REET परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स क्या हैं?

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को NON TSP/TSP से REET पास करने के लिए न्यूनतम 60% अंकों की आवश्यकता होती है। NON-TSP SC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 55% अंक और TSP SC उम्मीदवारों के लिए 36% अंक निर्धारित हैं। SC, OBC, MBC और EWS को REET परीक्षा पास करने के लिए 55% अंकों की आवश्यकता होती है।

REET 2025 के लिए कौन पात्र है?

REET 2025 पात्रता मानदंड लेवल 1 (कक्षा I से V) और लेवल 2 (कक्षा VI से VIII) के लिए अलग-अलग हैं। लेवल 1 के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या इसके समकक्ष में नामांकित होना चाहिए या पूरा किया होना चाहिए।

REET परीक्षा 2025 का पैटर्न क्या है?

REET परीक्षा पैटर्न 2025 में पेपर 1 और 2 के लिए बिना किसी नकारात्मक अंकन के 150 MCQ प्रश्नों को पूरा करने के लिए 150 मिनट आवंटित किए गए हैं। दोनों पेपरों के लिए REET 2025 परीक्षा पैटर्न में प्रत्येक विषय के लिए आवंटित अंकों को दिखाने के लिए नीचे एक अधिक विस्तृत तालिका संलग्न है।

I am Ashok Kumar, a BA Student and a Content Writer for the website Jobsarkar.in. I blog and write content for the website Jobsarkar.in and specialize in various areas such as Government Jobs and Government Schemes.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Rajasthan Reet exam passing marks 2025”

Leave a Comment