UGC NET Dec 2025 Admit Card Download – Exam Date & Direct Link

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UGC NET Dec 2025 Admit Card को National Testing Agency (NTA) अपनी ऑफिसियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 25 दिसम्बर 2025 को पब्लिश किया जा सकता है ये यूजीसी नेट हॉल टिकेट सिर्फ December 2025 सेशन की परीक्षा के लिए किये जायगे।

UGC NET Exam City Intimation Slip 2025 को २१ दिसम्बर को ऑफिसियल रूप से डाउनलोड लिंक को आज से एक्टिव कर दिया है जिससे आप अपने परीक्षा शहर को देख सकते है UGC NET December 2025 की परीक्षा की शुरुआत 31 दिसम्बर 202५ से होकर ७ जनवरी 2026 तक आयोजित होगी ये परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में होगी इसकी प्रथम शिफ्ट की शुरुआत सुबह 9:00 AM to 12:00 PM तक वही दूसरी शिफ्ट 3:00 PM to 6:00 PM तक चलेगी।

यहा से आप UGC NET Dec 2025 Admit Card Download लिंक के साथ में परीक्षा डेट, एग्जाम सिटी स्लिप और भी इम्पोर्टेन्ट इंस्ट्रक्शन दिए जायेगा की आप खुद से आधिकारिक वेबसाइट से कैसे पीडीऍफ़ डाउनलोड करे।

Read more: UGC NET Exam Date 2025: यूजीसी नेट 2025 परीक्षा तिथि हुई घोषित, जानें पूरी डिटेल

UGC NET December 2025 Exam Overview

परीक्षा नामUGC NET 2025
संस्थान का नामNational Testing Agency (NTA)
परीक्षा का सेशनदिसम्बर २०२५
परीक्षा का मोड़Online Computer-Based Test (CBT)
परीक्षा तिथि31 दिसम्बर से 7 जनवरी २०२६
यूजीसी नेट परीक्षा शिफ्टShift 1: 9:00 AM to 12:00 PM
Shift 2: 3:00 PM to 6:00 PM
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ugcnet.nta.ac.in

UGC NET Dec 2025 Admit Card Release Date

UGC NET December Exam को NTA 31 दिसम्बर से आरभ कर देगा परीक्षा में भागे लेने के लिए आपके पास में UGC NET Admit Card 2025 का होना आवश्यक है, UGC NET hall ticket को परीक्षा तिथि से लगभग ७ दिन पहले प्रकाशित किया जा सकता है यूजीसी नेट दिसम्बर की परीक्षा स्लिप को 21 दिसम्बर २०२५ को ऑफिसियल रूप से प्रकाशित कर दिया है अब आप ugcnet.nta.ac.in से देख सकते है।

UGC NET Dec 2025 Admit Card Download for December Exam
UGC NET 2025 Admit Card

UGC NET Exam Date December 2025

आप सभी के मन में एक सवाल उठ रहा होगा की युजीसी नेट की परीक्षा कब है तो इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही परीक्षा तिथि को प्रकाशित किया। अब University Grants Commission National Eligibility Test (UGC NET) की परीक्षा 31 दिसम्बर २०२५, 2nd, 3rd, 5th, 6th, and 7th January 2026 तक चलेगी। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 9:00 AM to 12:00 PM तक वही सेकंड शिफ्ट को आफ्टरनून में 3:00 PM to 6:00 PM तक होगी।

UGC NET Exam City Intimation Slip 2025

अब सभी के मन में सवाल होगी की City Intimation Slip क्या होती है तो ये आप के एडमिट कार्ड से अलग है और इसमें सिर्फ परीक्षा का शहर का नाम होता है इसे 10 दिन पहले जारी किया जाता है इसे आप अपने NTA के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करके देख सकते है।

How to Download UGC NET Dec 2025 Admit Card (Step-by-Step)

युजीसी नेट २०२५ का फॉर्म भरा है और आप भी अपना युजीसी नेट हाल टिकेट को डाउनलोड करना चाहते है, तो निचे दिया स्टेप का अनुसरण करे –

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस में NTA की ऑफिसियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in को खोले।
  2. अब लॉग इन पैनल पर यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करे।
  3. अब होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करे।
  4. एडमिट कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा।
  5. अब प्रिंट आउट निकलवा दे।

Details Mentioned on UGC NET Admit Card

जो एडमिट कार्ड होगा इसमे निम्नलिखित डिटेल्स मेंशन होगी –

  • Candidate Name
  • Candidate’s Photograph & Signature
  • Application Number
  • Father’s Name
  • Gendar
  • Date of Birth
  • Category
  • Date of Exam
  • City of Examination
  • Exam City Barcode
  • and, Date of Admit Card

Important Instructions for UGC NET Exam Day

अब परीक्षा के समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुच जाना है आपके साथ में एक वैलिड आईडी होनी चाहिए जिसमे आपका फोटो, नाम, जन्म तिथि, पिता नाम और पता हो साथ में परीक्षा में जिस वस्तु की परमिशन हो वही साथ ले जाये साथ में ड्रेस कोड में ही जाये.

UGC NET December 2025 Selection Process

युजीसी नेट में चयन निम्नलिखित प्रकार से होता है –

  • CBT exam
  • Cut off
  • JRF / Assistant Professor eligibility

NTA CSIR UGC NET Admit Card 2025

UGC NET Admit Card Download Linkपीडीऍफ़ डाउनलोड
UGC NET City Slip Linkयहा से देखे
UGC NET Official Websiteugcnet.nta.ac.in

UGC NET 2025 FAQs

UGC NET Dec 2025 Admit Card kab jaari hoga?

युजीसी नेट दिसम्बर २०२५ का हॉल टिकेट परीक्षा तिथि से ७ दिन पहले जारी किया जाएगा

Exam city slip aur admit card me kya difference hai?

एग्जाम सिटी स्लिप में सिर्फ जिस सिटी में परीक्षा है उसका नाम होता है लेकिन एडमिट कार्ड में आप के परीक्षा का समय तिथि और सेण्टर का नाम होता है.

UGC NET exam December 2025 kab hoga?

युजीसी नेट की परीक्षा 31 दिसम्बर २०२५, 2nd, 3rd, 5th, 6th, and 7th January 2026 तक होगी.

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

1 thought on “UGC NET Dec 2025 Admit Card Download – Exam Date & Direct Link”

Leave a Comment