Rajasthan BSTC Result 2025: प्री डीएलएड रिजल्ट 16 जून को जारी, यहां से डाउनलोड करे

By Ashok kumar

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan BSTC Result 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित BSTC (Pre D.El.Ed) की परीक्षा 1 जून 2025 (रविवार) को दो शिफ्ट्स में सुबह की पारी: 9:00 से 12:00 बजे तक और दोपहर की पारी: 2:30 से 5:30 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित कर ली गई है. बीएसटीसी 2025 के एग्जाम में 6 लाख से ज्यादा 12वी पास विधार्थीयो ने भाग लिया था। राजस्थान बीएसटीसी का परिणाम 16 जून 2025 को शाम 5:15 बजे जारी कर दिया है

तो आप को बता दे की Pre Deled 2025 का रिजल्ट 16 जून 2025 को 5:15 बजे जारी किया गया है आप रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट से predeledraj2025.in है। इस पर विजिट कर के डाउनलोड कर सकते है बीएसटीसी रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रकिरिया और रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आपको इस लेख में निचे दिया गया है।

Read more: Rajasthan BSTC Syllabus 2025 परीक्षा पैटर्न, बुक्स, और तैयारी टिप्स के साथ पूरी गाइड

Rajasthan BSTC Result 2025 – Overview

जानकारीविवरण
Nodal Agencyवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा
परीक्षा का नामबीएसटीसी परीक्षा 2025
परीक्षा प्रकारप्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)
एडमिशनप्री. डी.एल.एड. (Pre D.El.Ed)
कोर्स की अवधि2 वर्ष
परीक्षा तिथि1 जून 2025
उत्तर कुंजी जारी तिथि5 जून 2025
प्रस्तावित परिणाम तिथि16 जून 2025 को 5:15 बजे
श्रेणीनवीनतम अपडेट (Latest Update)
आधिकारिक वेबसाइटpredeledraj2025.in

Read more: Rajasthan BSTC Answer Key 2025: यहाँ से डाउनलोड करें पेपर सॉल्यूशन PDF

Pre Deled 2025 Result Latest Update

वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा राजस्थान में बीएसटीसी 2025 प्रवेश एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर एग्जाम तक की प्रोसेस पूरी कर दी गई है अब इसके बाद में बीएसटीसी 2025 का रिजल्ट 16 जून 2025 को 5:15 बजे ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है रिजल्ट जारी होने के बाद मे 16 जून से ही कॉलेज चोइस और काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रोसेस शुरू कर दी जाएगी बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण फीस ₹3000 ऑनलाइन जमा करनी पड़ेगी।

Rajasthan BSTC Result 2025
Oplus_131072

Rajasthan BSTC Result 2025 Kab Aayega

जैसा कि हमने बताया राजस्थान बीएसटीसी 2025 का रिजल्ट 16 जून 2025 को शाम 5:15 बजे जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर ले। रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Rajasthan BSTC दिनाक सारणी 2025

rajasthan bstc result 2025
प्री डीएलएड रिजल्ट 18 जून को होगा जारी

Read more: Rajasthan BSTC Admit Card 2025: राजस्थान बीएसटीसी एडमिट कार्ड जारी, यहां से तुरंत डाउनलोड करें

राजस्थान बीएसटीसी 2025 परीक्षा – एक नजर में

बिंदुविवरण
परीक्षा तिथि1 जून 2025
उत्तर कुंजी जारी5 जून 2025
आपत्ति दर्ज करने की तिथि5 से 9 जून 2025
अंतिम उत्तर कुंजी11 जून 2025
रिजल्ट घोषित16 जून 2025 को 5:15 बजे
आधिकारिक वेबसाइटpredeledraj2025.in

Rajasthan BSTC 2025 – पूरी समय सारणी

कार्यक्रमतारीख
विज्ञप्ति जारी25 मई 2025
परीक्षा तिथि1 जून 2025
उत्तर कुंजी जारी5 जून 2025
उत्तर कुंजी पर आपत्ति5 से 9 जून 2025
अंतिम उत्तर कुंजी11 जून 2025
परिणाम घोषित16 जून 2025
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन व ₹3000 शुल्क भुगतान15 से 23 जून 2025
प्रथम चरण अलॉटमेंट सूची26 जून 2025
प्रथम चरण शुल्क ₹13555 भुगतान26 जून से 02 जुलाई 2025
कॉलेज रिपोर्टिंग (1st राउंड)27 जून से 03 जुलाई 2025
डॉक्यूमेंट सत्यापन व पोर्टल पर प्रमाणन27 जून से 03 जुलाई 2025
प्रोविजनल प्रवेश पत्र डाउनलोड27 जून से 4 जुलाई 2025
कक्षाएं आरंभ3 जुलाई 2025
अपवर्ड मूवमेंट आवेदन4 से 5 जुलाई 2025
अपवर्ड मूवमेंट परिणाम7 जुलाई 2025
रिपोर्टिंग (अपवर्ड मूवमेंट)7 से 09 जुलाई 2025
संस्थान द्वारा अंतिम सत्यापन7 से 09 जुलाई 2025
द्वितीय चरण अलॉटमेंट13 जुलाई 2025
द्वितीय चरण शुल्क भुगतान14 से 18 जुलाई 2025
रिपोर्टिंग (2nd राउंड)14 से 19 जुलाई 2025
डॉक्यूमेंट व प्रोविजनल प्रवेश पत्र (2nd राउंड)14 से 19 जुलाई 2025
तृतीय चरण अलॉटमेंट (यदि आवश्यक)22 जुलाई 2025
तृतीय चरण शुल्क भुगतान22 से 25 जुलाई 2025
रिपोर्टिंग (3rd राउंड)22 से 26 जुलाई 2025
डॉक्यूमेंट सत्यापन (3rd राउंड)22 से 26 जुलाई 2025
प्रोविजनल प्रवेश पत्र डाउनलोड (3rd राउंड)22 से 26 जुलाई 2025
फीस रिफंडप्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के 45 कार्य दिवस में

Rajasthan BSTC Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

आप अपने Pre D.El.Ed Result 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं:

  1. ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाएं
  2. होमपेज पर “Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
  4. Proceed” बटन पर क्लिक करें
  5. अब स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा
  6. भविष्य के लिए प्रिंट या स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रखें

Rajasthan BSTC 2025 Counselling कब शुरू होगी?

परिणाम घोषित होने के बाद BSTC Counselling 2025 की प्रक्रिया इस प्रकार शुरू होगी:

इवेंटतारीख
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन15 जून से
रजिस्ट्रेशन शुल्क₹3000 (ऑनलाइन भुगतान)
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि23 जून 2025
फर्स्ट कॉलेज अलॉटमेंट26 जून 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि02 जुलाई 2025
कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि03 जुलाई 2025

👉 Result Link : Click Here

📲 लेटेस्ट अपडेट्स के लिए व्हाट्सएप पर जुड़ें: Join Whatsapp Group

FAQs – Rajasthan BSTC Result 2025

Q.1 राजस्थान BSTC का रिजल्ट कब जारी होगा?

राजस्थान बीएसटीसी परिणाम 16 जून 2025 को शाम 5:15 बजे घोषित किया गया है।

Q.2 राजस्थान BSTC की काउंसलिंग कब शुरू होगी?

बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू होगी और कॉलेज चॉइस भरने की अंतिम तिथि 23 जून है।

Q.3 BSTC का Result देखने के लिए क्या चाहिए?

आपका रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ (DOB) होना अनिवार्य है।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

2 thoughts on “Rajasthan BSTC Result 2025: प्री डीएलएड रिजल्ट 16 जून को जारी, यहां से डाउनलोड करे”

Leave a Comment